UP Lekhpal Bharti 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने लेखपाल भर्ती का प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम बदल दिया है. लेखपाल भर्ती परीक्षा अब 24 जुलाई को कराई जाएगी. आयोग के परीक्षा नियंत्रक दिनेश ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा 19 जून 2022 को प्रस्तावित थी. लेकिन अब यह परीक्षा 24 जुलाई 2022 को आयोजित की जानी है. इसके अलावा सम्मलित प्रवर/ अवर वर्ग सहायक, पूर्ति निरीक्षक भर्ती मुख्य परीक्षा 29 जून 2022 को प्रस्तावित थी. लेकिन अपरिहार्य कारणों से परीक्षा के समय में बदलाव किया गया है, परीक्षा अब 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी.
दरअसल, प्रदेश में लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए 247667 उम्मीदवारों को पात्र पाया गया है. जबकि लेखपाल भर्ती के लिए कुल 1390305 आवेदन दिए गए थे. लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा के लिए पीईटी में मिले स्कोर के आधार पर कैटेगरीवाइज 15 गुना अधिक उम्मीदवारों को अर्ह घोषित किया गया था. प्रदेश में लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती होनी है.