अलीगढ़ में 26 केंद्रों पर 12192 देंगे लेखपाल भर्ती परीक्षा, ये कॉलेज बने हैं परीक्षा केंद्र

राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा 31 जुलाई 2022 को नकलविहीन, शुचिता व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई जानी है. परीक्षा 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक अलीगढ़ के 26 परीक्षा केंद्रों पर होगी. इसमें 12192 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इस परीक्षा के लिए अलीगढ़ शहर में 26 इंटर व डिग्री कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2022 4:25 PM

Aligarh News: उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 31 जुलाई को राजस्व लेखपाल भर्ती को परीक्षा आयोजित की जाएगी. अलीगढ़ में 26 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी. कलक्ट्रेट में एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल व एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने लेखपाल परीक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. एडीएम सिटी ने बैठक करते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा 31 जुलाई 2022 को नकलविहीन, शुचिता व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई जानी है. परीक्षा 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक अलीगढ़ के 26 परीक्षा केंद्रों पर होगी. इसमें 12192 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इस परीक्षा के लिए अलीगढ़ शहर में 26 इंटर व डिग्री कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

परीक्षा केंद्रों की सूची

  • नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज

  • अग्रसेन इंटर कॉलेज,हरदुआगंज

  • गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज

  • गोपीराम पालीवाल इंटर कॉलेज

  • बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज

  • एसएमबी इंटर कॉलेज

  • टीआर कन्या इंटर कॉलेज

  • टीआर डिग्री कॉलेज

  • धर्म समाज इंटर कॉलेज

  • धर्म समाज डिग्री कॉलेज

  • हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज

  • श्री वार्ष्णेय डिग्री कॉलेज

  • माहेश्वरी गर्ल्स इंटर कॉलेज

  • रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज

  • चिरंजीलाल गर्ल्स इंटर कॉलेज

  • चंपा अग्रवाल कन्या इंटर कॉलेज

  • गगन कॉलेज

  • गगन पब्लिक स्कूल

  • सरस्वती विद्या मंदिर, खैर बाईपास

  • डीएवी इंटर कॉलेज

  • रतन प्रेम डीएवी कन्या इंटर कॉलेज

  • रघुवीर बाल मंदिर

  • जनता इंटर कॉलेज, छैरत

लेखपाल भर्ती परीक्षा के बारे में…

परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले प्रवेश दिया जाएगा. परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर पाबंदी रहेगी. यह परीक्षा अलीगढ़ समेत 12 जिलों के 501 परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी. परीक्षा ऋणात्मक अंको पर आधारित होगी.

रिपोर्ट : चमन शर्मा

Next Article

Exit mobile version