Kanpur News: जंगल से आबादी के बीच पहुंचा तेंदुआ, वन विभाग का हर प्रयास हो रहा असफल, शहर में दहशत

कानपुर में बीते 20 दिन से घूम रहे तेंदुए का लोगों में बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच ऑर्डिनेंस की दीवार फांदकर तेंदुआ आबादी की ओर निकल पड़ा है, जिससे खतरा और बढ़ गया है. वन विभाग की टीम उसे पकड़ने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है.

By Sohit Kumar | November 15, 2022 3:02 PM

Kanpur News: कानपुर में तेंदुए की दहशत बढ़ती ही जा रही है. बीते 20 दिन से शहर में घूम रहे तेंदुए के डर से लोगों ने बच्चों के घर से निकलने पर पाबंदी लगा दी है. पहले आईआईटी, एनएसआई के बाद अर्मापुर में तेंदुआ नजर आया था. इस बीच तेंदुआ ऑर्डिनेंस की दीवार फांदकर आबादी की ओर निकल पड़ा है, जिससे खतरा बढ़ गया है. वन विभाग की टीम उसे पकड़ने में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई.

15 फिट ऊची दीवार फांदकर निकला

वन विभाग के रेंजर जकी अहमद का कहना है कि, रात करीब 12 बजे तेंदुए ने ऑर्डिनेंस की 15 फीट ऊंची दीवार फांद दी और रेलवे लाइन की ओर निकल गया. हालांकि, दीवार में कटीले तार भी थे, लेकिन ये तार तेंदुए को रोकने में नाकाम साबित हुए. ऑर्डिनेंस के वॉच टावर में मौजूद गार्ड ने तेंदुए को तार फांदते हुए देखा है. साथ ही उसके पैरों के निशान भी मिले हैं. रेलवे लाइन को पार कर के वह आबादी वाले क्षेत्र दादानगर व नौरैया खेड़ा की ओर निकला है.

टीम का हुआ कई बार आमना सामना

वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिये कई प्रयास किए, और कई बार टीम का तेंदुए से आमना-सामना भी हुआ है. हालांकि, वह कुछ सेकंड के लिए ही टीम के सामने आया. इस कारण टीम ट्रेंकुलाइज नहीं कर पाई है. वहीं उसे पकड़ने के लिए मादा तेंदुए की यूरीन से भी आकर्षित करने के टोटके आजमाए गए, पर कुछ काम नहीं आ रहा. कई बार वह पिजड़े के पास आया भी, लेकिन अंदर नही पहुंचा.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version