Kanpur News: आईआईटी गर्ल्स हॉस्टल में एक बार फिर दिखा तेंदुआ, वन विभाग ने बढ़ाई गश्ती

Kanpur News: कानपुर में तेंदुए की चहलकदमी एक महीने से लगातार जारी है. लोगों में दहशत बनी हुई है. 10 दिनों के बाद एक बार फिर से तेंदुआ आईआईटी कैंपस में दिखा है. तेंदुए की चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे ने कैद हुई है. जिसके बाद इलाके में पिंजरा लगाने के आदेश दिए गए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2022 5:52 PM

Kanpur News:  कानपुर में तेंदुए की चहलकदमी एक महीने से लगातार जारी है. लोगों में दहशत बनी हुई है. 10 दिनों के बाद एक बार फिर से तेंदुआ आईआईटी कैंपस में दिखा है. तेंदुए की चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे ने कैद हुई है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से गायब चल रहा तेंदुआ गुरुवार की रात एक बार फिर IIT के जंगलों में दिखाई पड़ा है. तेंदुए के दिखने के साथ ही एक बार फिर वन विभाग की टीम हरकत में आ गई. और अतिरिक्त वन कर्मियों के जंगल फिर से गश्त शुरू कर दी.

तेंदुए को पकड़ने के लिए कैंपस में लगा पिंजरा

बताते चलें कि लगभग 10 दिनों से गायब चल रहा तेंदुआ IIT गर्ल्स हॉस्टल में लगे कैमरे में कैद हुआ है. फिलहाल टीम को तेंदुए की कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है. लेकिन वन अधिकारियों के मुताबिक वह सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसके रूट को चिन्हित कर पड़ताल में जुटे हुए हैं. साथ ही टीम को इस इलाके में पिंजरा लगाने के आदेश दिए गए हैं.

IIT कैंपस और एनएसआई में देखा था तेंदुआ

ज्ञात हो कि करीब 12 दिनों से तेंदुए की चहलकदमी वन विभाग को नहीं दिखी थी. और कोई सटीक जानकारी भी नहीं लग पा रहीं थी. जिसके कारण तेंदुए को पकड़ने के लिए लगे वन कर्मियों की संख्या कम कर दी गई थी. लेकिन एक बार फिर से तेंदुए के मिलने की जानकारी हुई है तो फिर से कर्मचारियों को लगाया जाएगा. पिछले दिनों तेंदुआ IIT कैंपस, एनएसआई और अर्मापुर में देखा गया था.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Next Article

Exit mobile version