अयोध्‍या कचहरी को बम से उड़ाने की च‍िट्ठी से मचा हड़कंप, जिला जज के न्‍यायालय को रजिस्टर्ड डाक से दी धमकी

चिट्ठी जनपद के ही ग्रामीण क्षेत्र पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के रहने वाले एक व्यक्ति के नाम से आई है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने चिट्ठी भेजने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. हालांकि, शुरुआती पूछताछ में वह निर्दोष पाया गया. पुल‍िस ने आशंका जाहिर की है कि...

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2022 7:04 PM

Ayodhya News: अयोध्‍या जिले की कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. जिला जज के न्यायालय में एक रजिस्टर्ड डाक से यह धमकी भेजी गई है. यह चिट्ठी जनपद के ही ग्रामीण क्षेत्र पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के रहने वाले एक व्यक्ति के नाम से आई है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने चिट्ठी भेजने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. हालांकि, शुरुआती पूछताछ में वह निर्दोष पाया गया. पुल‍िस ने आशंका जाहिर की है कि चिट्ठी भेजने वाले ने उसके नाम का दुरुपयोग क‍िया है.

आधा दर्जन लोग मारे गए थे…

पुल‍िस के मुताबिक, चौकी इंचार्ज सिविल कोर्ट विनय कुमार ने कोतवाली नगर में एक मुकदमा दर्ज कराया है. इसमें अज्ञात व्यक्ति के ऊपर धमकी भरा पत्र भेजने का आरोप लगाया गया है. रजिस्टर्ड डाक द्वारा जिला जज के न्यायालय में भेजे गए इस पत्र में कचहरी को बम से उड़ाने की धमकी लिखी गई है. यह चिट्ठी किसने लिखी है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. प्राथमिक जांच में जिस आदमी के नाम से यह चिट्ठी भेजी गई है. वह निर्दोष पाया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल चौकी इंचार्ज सिविल कोर्ट ने कोतवाली नगर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. मामले की जांच की जा रही है. 23 नवंबर, 2007 में अयोध्या में कचहरी सीरियल ब्लास्ट की घटना हुई थी. इसमें आधा दर्जन लोग मारे गए थे. इस चिट्ठी के आने के बाद पुलिस गंभीरता से पूरे मामले को देख रही है. एहतियात के तौर पर कचहरी में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version