Kanpur के गांधी भवन पर लाइट एंड साउंड शो, एक जनवरी तक फ्री देखें

कानपुर फूलबाग के ऐतिहासिक गांधी भवन की इमारत रविवार को शौर्य गाथाओं की गवाह बनी. लेजर शो के जरिये प्रोजेक्शन मैपिंग शो का प्रीमियर हुआ.भवन पर गेटवे ऑफ इंडिया, इंडिया गेट दिल्ली, आजादी के मतवालों की तस्वीरें देखकर लोग गदगद हो गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2022 7:26 PM

Kanpur के गांधी भवन पर लाइट एंड साउंड शो, एक जनवरी तक फ्री देखें।Prabhat Khabar UP

Kanpur News: आजादी के मतवालों की तस्वीरें देखकर लोग गदगद हो गए. लाइट एंड साउंड शो के बीच जमकर तालियां बजी.कानपुर स्मार्ट सिटी के तहत साढ़े 6 करोड़ रुपए से कार्य किया गया है. इसकी टेस्टिंग का काम पहले ही पूरा कर लिया गया. प्रोजेक्शन शो के जरिए कानपुर के समृद्ध इतिहास और संस्कृति को प्रदर्शित किया गया. इसमें कानपुर के ऐतिहासिक और पौराणिक इतिहास के साथ यहां का वर्तमान और भविष्य भी प्रदर्शित किया गया.

Next Article

Exit mobile version