20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur News: रेलवे वाशिंग पिट पर ट्रेन के आने-जाने पर खुद ऑन-ऑफ होंगी लाइटें, लगा ये डिवाइस

गोरखपुर के वाशिंग पीट में भी स्लीप डिवाइस यानी स्मार्ट लाइटिंग फॉर एनर्जी एफिशिएंसी लगा दी गई है. रेलवे स्टेशन स्थित न्यू वॉशिंग पीट (कोचिंग डिपो) में ट्रेन की रेक जैसे ही सफाई धुलाई और मरम्मत के लिए पहुंचेगी लाइट अपने आप जल जाएगी. पीट से रेल हटते ही लाइट अपने आप बुझ जाएगी.

Gorakhpur News: बिजली की बचत के लिए पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर के कार्यालय के तर्ज पर कोचिंग डिपो, गोरखपुर के वाशिंग पीट में भी स्लीप डिवाइस यानी स्मार्ट लाइटिंग फॉर एनर्जी एफिशिएंसी लगा दी गई है. रेलवे स्टेशन स्थित न्यू वॉशिंग पीट (कोचिंग डिपो) में ट्रेन की रेक जैसे ही सफाई धुलाई और मरम्मत के लिए पहुंचेगी लाइट अपने आप जल जाएगी. पीट से रेल हटते ही लाइट अपने आप बुझ जाएगी. जिससे बिजली की बचत काफी हद तक होगी.

ऑटोमेटिक ऑन-ऑफ होंगी लाइट

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह नई जानकारी देते हुए बताया कि वाशिंग पीट में स्लीपर डिवाइस लगाई गई है. तीन माह के परीक्षण के बाद इसे लगाया गया है. उन्होंने बताया कि स्लीप डिवाइस अनुरक्षण के लिए पीट पर रेक के प्लेसमेंट होने पर लाइटों को ऑटोमेटिक ऑन और ऑफ करती रहती है.

15 से 20 लाख रुपए की होगी बिजली की बचत

स्लीप डिवाइस के लगने से गोरखपुर वाशिंग पीट में प्रतिवर्ष लगभग 15 से 20 लाख रुपए की बिजली की बचत होगी. इस डिवाइस की लग जाने से बिजली के उपयोग में कमी होगी. जिससे विद्युत उपकरणों की आयु में भी वृद्धि होगी, साथ ही क्षमता भी बरकरार रहेगी.

वाशिंग पिट में स्लीप डिवाइस लगने की वजह से वहां पर संचालन में लगे कर्मचारियों को सुविधा मिलेगी. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि आने वाले दिनों में पूर्वोत्तर रेलवे के और भी वाशिंग पिट में स्लीप डिवाइस लगाई जाएगी. जिससे बिजली की अनावश्यक खपत में कमी आएगी और कर्मचारियों को भी सुविधा मिलेगी, जिससे पूर्वोत्तर रेलवे को काफी फायदा होगा.

रिपोर्टर- कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें