Agra News: आगरा में एक लाइन हाजिर एसआई (SI) को नशे में दुकानदार के साथ मारपीट करना महंगा पड़ गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन ने मामले का संज्ञान ले लिया. साथ ही पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से शिकायत की और एसएसपी ने मामले में कार्रवाई करते हुए पहले से लाइन हाजिर दरोगा को निलंबित कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के थाना शाहगंज के खेरिया मोड़ चौकी पर तैनात दरोगा नितिन बढ़ाना को पूर्व एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने लाइन हाजिर कर दिया था. उसके बाद से दरोगा की ड्यूटी आगरा पुलिस लाइन में चल रही थी. देर रात को दरोगा नितिन बढ़ाना नशे की हालत में अपनी स्कॉर्पियो से खेरिया मोड़ चौराहे पर पहुंचा और बारबर की दुकान चलाने वाले दुकानदार अंकित सेन पर दरोगा ने नशे में पिस्टल तान दी.
साथ ही दरोगा ने दुकानदार के साथ मारपीट और गाली-गलौज की और दुकान में तोड़फोड़ कर दी. इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरोगा द्वारा की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिले के कई जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के साथ लोगों ने ट्विटर के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस को इस वीडियो की जानकारी दी. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने भी एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी से लिखित में शिकायत की.
एसएसपी ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने इस पूरे वीडियो की जांच कराई और उसके बाद जांच में दरोगा नितिन बढ़ाना को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. साथ ही दरोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश भी जारी कर दिए हैं.
रिपोर्ट- राघवेंद्र गहलोत