Mathura: मथुरा में योगी सरकार का एक्शन, आज से श्रीकृष्ण जन्मभूमि इलाके में बंद हो जाएगी शराब की बिक्री

Mathura News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि के आसपास के इलाके में शराब बिक्री पर आज यानी एक जून से पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा बुधवार से ही शराब, बीयर और भांग की 37 दुकानों को सील कर दिया जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2022 2:05 PM
an image

Mathura News: मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि की पवित्रता को कामय रखने के लिए योगी सरकार एक के बाद एक बड़े फैसले ले रही है. इस बीच श्रीकृष्ण जन्मभूमि के आसपास के इलाके में शराब बिक्री पर आज यानी एक जून से पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा बुधवार से ही शराब, बीयर और भांग की 37 दुकानों को सील कर दिया जाएगा. साथ ही मथुरा के 3 होटलों के बार और दो मॉडल शॉप को भी बंद कर दिया जाएगा. योगी सरकार की इस कार्रवाई के बाद इलाके में शराब बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाएगा.

कृष्ण जन्मस्थान के आसपास शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित

दरअसल, शराब बिक्री के खिलाफ सरकार का ये नया फैसला नहीं है. योगी सरकार ने बीते साल उस समय शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया, जब 10 सितंबर को मथुरा को तीर्थ स्थल घोषित किया गया था. इस दौरान श्री कृष्ण जन्मस्थान के आसपास के 10 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में शराब और मांस की बिक्री पर बैन लगा दिया गया था.

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी इलाके में शराब की दुकानें बंद नहीं हुई थीं. हालांकि, मुख्यमंत्री के आदेश के बाद इलाके में मांस की बिक्री तत्काल प्रभाव से बंद हो गई थी, लेकिन शराब की बिक्री जारी रही. ऐसे में आज से संबंधित इलाके में संचालित अंग्रेजी शराब की 10 दुकान, देसी शराब की 10 दुकान, बियर की 10 दुकाऩ और भांग की 7 दुकानों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाएगा.

Exit mobile version