मथूरा: शराब तस्कर ने चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी पर चढ़ाई कार, बाद में हुए गिरफ्तार
आगरा दिल्ली हाईवे पर एक कार तस्कर में पुलिस पर गाड़ी चढ़ा दी. इस हादसे में पुलिस बुरी तरह घायल हो गया है. जिसका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस ने कार समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मथूरा शहर में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. जहां आगरा दिल्ली हाईवे (Agra Delhi Highway) पर पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक कार को रोकने की कोशिश की. जिसके बाद कार में बैठे तस्करों ने कार सिपाही के ऊपर चढ़ा दी और मौके से फरार हो गया. हादसे में सिपाही बुरी तरह घायल हो गया है. जिसे आनन-भानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात को करीब 10 बजे कोटवन चौकी के पास राजमार्ग पर वाहन चेकिंग (Vehicle Checking) चल रही थी. इसी दौरान पुलिस ने हरियाणा की तरफ से आ रही एक कार के चालक को हाथ देकर गाड़ी रुकवाई. जिसके बाद कार चालक ने गाड़ी धीमी कर ली, तो एक सिपाही कार के सामने आ गया. जैसे ही अन्य पुलिसकर्मी कार की गेट की तरफ बढ़े, तभी चालक ने सिपाही मधुवेंद्र को टक्कर मारी और फायरिंग करते हुए कार भगा ले गया.
Also Read: बिरजू महाराज के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख, कहा- उनका जाना कला जगत की अपूरणीय क्षति
सिपाही को कार से टक्कर मारने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं घटना के बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर कार तस्करों को घेरने की कोशिश की. लेकिन शराब तस्कर पुलिस की कार को टक्कर मारते हुए हरियाणा की ओर भाग गये.
जिसके बाद पुलिस ने हरियाणा पुलिस के सहयोग से कार को बरामद कर लिया है. हालांकि तस्कर अब भी फरार है. एसपी ग्रामीण श्री चंद्र ने बताया कि तस्कर हरियाणा में शराब छुपाकर फरार हो गए. एक आरोपी धर्मेंद्र को कार सहित पकड़ लिया गया है.
Also Read: BSP सांसद अफजल अंसारी की बिगड़ी तबीयत, लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती
रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह गहलोत, मथूरा