अलीगढ़ मंडल के सबसे अच्छे और खराब सरकारी कार्यालयों की लिस्ट जारी, लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई
Aligarh News: अलीगढ़ के मंडल 15 सरकारी कार्यालयों में सबसे अच्छे और सबसे खराब कार्यालयों की लिस्ट जारी कर दी गई है. साथ ही खराब कार्यालयों पर कार्रवाई के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.
Aligarh News: अलीगढ़ के मंडल स्तरीय सरकारी कार्यालयों में सबसे अच्छे और सबसे खराब कार्यालयों की हर माह विभिन्न बिन्दुओं पर रैंकिंग कराई जाती है. अक्टूबर माह में अलीगढ़ मंडल के 15 सबसे अच्छे और सबसे खराब कार्यालयों की लिस्ट जारी कर दी गई है. साथ ही खराब कार्यालयों पर कार्रवाई के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं.
15 सबसे अच्छे और खराब कार्यालयों की लिस्ट जारी
कमिश्नर गौरव दयाल ने मण्डलीय कार्यालयों में व्यापक साफ-सफाई, सुव्यवस्थित फर्नीचर, गुणवत्तापरक माहौल सुनिश्चित कराने के लिये मंडल स्तरीय कार्यालयों की रैंकिंग कराई है, जिसमें से 15 सबसे अच्छे और 15 सबसे खराब कार्यालयों की लिस्ट जारी कर दी है. सबसे खराब कार्यालयों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
अलीगढ़ मंडल में ये हैं 15 सबसे अच्छे कार्यालय
अपर निदेशक पशुपालन, सहायक आयुक्त औषधि, उपायुक्त सहकारिता, उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण, अधीक्षण अभियंता ड्रेनेज, अधीक्षण अभियंता आरईडी, अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, उपनिदेशक पंचायत, संभागीय खाद्य नियंत्रक, संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण-प्रशिक्षु, संयुक्त निदेशक उद्योग, उप कृषि निदेशक कृषि रक्षा, उप कृषि निदेशक भूमि संरक्षण, सहायक निदेशक सेवायोजन, उप श्रमायुक्त कार्यालय को सबसे अच्छे कार्यालयों की श्रेणी में रखा गया है.
अलीगढ़ मंडल में ये हैं 15 सबसे खराब कार्यालय
उप कृषि निदेशक शोध, उप निदेशक उद्यान, उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण, संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा, उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी ग्रामोद्योग, अधीक्षण अभियंता सिंचाई कार्य, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा, उपमहानिरीक्षक स्टांप एवं निबन्धन, संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन, सहायक चीनी आयुक्त, अधीक्षण अभियंता नलकूप, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, डिप्टी कमिश्नर आबकारी कार्यालय को सबसे खराब कार्यालयों में जगह दी गई है.
रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़