22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh News: गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति के रंग में रंग जाएगा अलीगढ़, देखें कार्यक्रमों की लिस्ट

देश के 73वें गणतंत्र दिवस पर अलीगढ़ में सुबह 5 बजे से जश्न शुरू हो जाएगा, प्रशासन ने इस बार गणतंत्र दिवस पर शहर में कार्यक्रमों की एक लंबी लिस्ट तैयार की है.

Aligarh News: 26 जनवरी को देश के 73वें गणतंत्र दिवस पर अलीगढ़ में सुबह 5 बजे से जश्न शुरू हो जाएगा, प्रशासन ने इस बार गणतंत्र दिवस पर शहर में कार्यक्रमों की एक लंबी लिस्ट तैयार की है, जिसमें सुबह 5 बजे से लेकर शाम तक आयोजनों को तरजीह दी गई है.

सुबह 5 बजे से शाम तक होंगे कार्यक्रम

जिले की डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि 26 जनवरी को प्रातः 5 से समस्त नगर में पब्लिक एड्रैस सिस्टम पर देशभक्ति गीतों का प्रसारण किया जाएगा. प्रातः 6ः30 बजे एक प्रभात फेरी निकलेगी, जो डीएम आवास के सामने घण्टाघर पार्क से कठपुला रसलगंज होते हुए गांधी पार्क तक जाएगी. प्रातः 7 बजे डीएम आवास से स्पोटर्स स्टेडियम, रामघाट रोड तक क्रास कंट्री दौड़ होगी. प्रातः 8ः30 बजे समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी इमारतों पर ध्वजारोहण, राष्ट्रगान एवं संकल्प कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड पर होगा ध्वजारोहण

उन्होंने बतााय कि, सुबह 9 बजे पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड पर ध्वजारोहण में पुलिस, पीएसी, होमगार्ड, अग्निशमन गाडियां भाग लेंगी, जहां स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सैन्य विधवाओं, अभिभावकों को आमंत्रित कर सम्मानित किया जाएगा. प्रातः 10 बजे समस्त शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण, खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. 11 बजे जिला कारागार में राष्ट्रीय पर्व के कार्यक्रम आयोजित होंगे.

कार्यक्रमों में होगा कोरोना गाइडलाइन का पालन

दोपहर 12 बजे सेवाभवन में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान एवं गोष्ठी होगी. रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों की वाद-विवाद प्रतियोगितायें आयोजित होंगी. मलखान सिंह, दीनदयाल , मोहन लाल गौतम चिकित्सालयों में समस्त मरीजों को फल तथा मिष्ठान वितरित किया जाएगा. अपरान्ह 2 बजे एक मार्च पास्ट नौरंगीलाल इंटर कॉलेज से रसलगंज बारहद्वारी , पत्थर बाजार, मामूभांजा, गॉधीपार्क व जीटी रोड होते हुए नौरंगीलाल कॉलेज पर ही समाप्त होगा. सभी कार्यक्रमों में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा.

महापुरुषों के प्रतिमा स्थल के लिए निर्देश

डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने निर्देश दिए कि जिन प्रांगणों में महापुरूषों की प्रतिमाएं स्थापित हैं, उन सभी प्रतिमाओं पर संबंधित संस्था एवं कार्यालयाध्यक्ष अपने स्तर से माल्यार्पण करेंगे. उन्होंने समस्त नगर निकायों को निर्देशित किया कि जहां-जहां स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों के नाम के पत्थर लगे हैं, उनकी साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

रिपोर्ट- चमन शर्मा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें