Yogi 2.0: बीजेपी की विधानमंडल दल की महाबैठक में जल्द लगेगी मंत्रियों के नाम पर मुहर, मंथन कर रहे अमित शाह
पर्यवेक्षक की भूमिका में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंच चुके हैं. नवनिर्वाचित विधायक भी लखनऊ में हैं. इस बैठक में विधानमंडल दल के नेता को चुनने की औपचारिक प्रक्रिया को पूरा करने के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
Lucknow News: यूपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल के लिए गुरुवार को विधानमंडल दल की मैराथन बैठक हो रही है. इसके लिए पर्यवेक्षक की भूमिका में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंच चुके हैं. नवनिर्वाचित विधायक भी लखनऊ में हैं. इस बैठक में विधानमंडल दल के नेता को चुनने की औपचारिक प्रक्रिया को पूरा करने के बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. काफी हद तक तय है कि योगी आदित्यनाथ ही भाजपा के विधानमंडल दल के नेता चुने जाएंगे.
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1506944981130686465
लोकभवन में दीप प्रज्ज्वलन के साथ बैठक शुरू
राजधानी के हजरतगंज स्थित लोकभवन में आयोजित की गई इस बैठक में पर्यवेक्षक की भूमिका में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सह पर्यवेक्षक रघुवरदास पहुंचे हुए हैं. बता दें कि योगी आदित्यनाथ गुरुवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने के बाद राजभवन जाकर सरकार बनाने की औपचारिकता पूरी करेंगे. इसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल योगी आदित्यनाथ को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगी.
…तो रिपीट हो रहे हैं दोनों डिप्टी सीएम
वहीं, शुक्रवार को शपथग्रहण के बाद नवनियुक्त मंत्रियों को योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास पर रात्रिभोज के लिए आमंत्रित करेंगे. इस बैठक में कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह सहित हाल में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव 2022 में जीते सभी 255 भाजपा विधायक मौजूद हैं. इस बैठक से से पहले अमित शाह भाजपा की प्रदेश समित की अपनी कोर ग्रुप की बैठक कर चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक, योगी की नई कैबिनेट में पूर्व की सरकार में उप-मुख्यमंत्री रहे डॉ. दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य अपनी भूमिका निभाते रहेंगे. वहीं, शुक्रवार को शपथ ग्रहण से पहले सुबह 10 बजे सभी चुने गए भावी मंत्रियों को बैठक के लिए 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर बुलाया जाएगा.