UP Breaking News Live: जम्मू और कश्मीर से 44 आतंकवादियों को नैनी जेल में किया गया शिफ्ट
UP Breaking News Live: भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजनीति, शिक्षा, धर्म और क्राइम से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ. यहां आपको आपके प्रदेश यूपी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...
मुख्य बातें
UP Breaking News Live: भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजनीति, शिक्षा, धर्म और क्राइम से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ. यहां आपको आपके प्रदेश यूपी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी…
लाइव अपडेट
जम्मू और कश्मीर से 44 आतंकवादियों को नैनी जेल में किया गया शिफ्ट
प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में जम्मू और कश्मीर के 44 आतंकवादियों को लेकर वायुसेना के स्पेशल जहाज शानिवार दोपहर लगभग 3 बजे पहुँचा. कड़ी निगरानी में सभी को सात प्रिजन वैन से नैनी जेल दाखिल किया गया. आतंकवादियो के साथ जम्मू कश्मीर पुलिस का दस्ता भी था. जिले के पुलिस अधिकारी और कई थानों की पुलिस मौजूद रही.
पूर्व MLC हाजी इकबाल को हाईकोर्ट से मिली राहत
पूर्व MLC हाजी इकबाल को हाईकोर्ट से राहत मिली है. हाजी इकबाल के चारों बेटों को अग्रिम जमानत मिल गयी है वहीं सीजर पर भी रोक लगा दी गयी है. जस्टिस विवेक कुमार सिंह की बेंच ने यह आदेश दिया है. हाईकोर्ट के इस आदेश से लगा योगी सरकारको झटका.
इटावा में भीषण सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के जिले इटावा में भीषण सड़क हादसे हुआ जिसके बाद मौके पर चार लोगों की मौत हो गई. सभी मृतक दोस्त बताए जा रहे हैं जो एक तिलक समारोह में शामिल होकर मैनपुरी से लौट रहे थे. इस दौरान उनकी कार ट्रैक्टर से टकरा गई. यह घटना सिरसागंज के मक्खनपुर गांव के पास हुई.
CM योगी आदित्यनाथ ने रद्द किए गोरखपुर के सभी कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा के निधन पर सीएम योगी ने गोरखपुर में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं. इसमें सीएम योगी द्वारा 280 करोड़ रुपये की परिजनाओं का लोकार्पण कार्यक्रम शामिल था.
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति के निधन पर सीएम ने जताया दुख
संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायेद अल नाहयान के निधन हो गया है. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा के प्रति संवेदना प्रकट की है.
सीतापुर के जिला अस्पताल में 8 माह के बच्चे की मौत
सीतापुर के जिला अस्पताल से लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. अस्पताल में डॉक्टर-स्टाफ की लापरवाही से 8 माह के बच्चे की मौत हो गई. मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा. परिजनों का आरोप है कि, ऑक्सीजन ना मिलने से बच्चे की मौत हुई है.
ज्ञानवापी मस्जिद में पहले दिन का सर्वे पूरा
कोर्ट के आदेश के बाद वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर आज 14 मई को पहले दिन का सर्वे किया गया. सर्वे के लिए टीम को सुप्रीम कोर्ट ने सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक का समय दिया था. टीम ने निर्धारित समय में सर्वे और वीडियोग्राफी का काम पूरा कर लिया. कल यानी 14 मई को तय समय पर ज्ञानवापी का सर्वे शुरू होगा.
मायावती ने मुंडका अग्निकांड पर जताया दुख
बसप सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर दिल्ली की मुण्डका स्थित चार मंजिला भवन में आग लगने की घटना पर दुख जताया है. साथ ही मामले की उच्च-स्तरीय जांच कराकर दोषियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है. मायावती ने ट्वीट कर लिखा, 'दिल्ली की मुण्डका स्थित चार मंजिला भवन में कल शाम लगी भीषण आग में करीब 27 लोगों के मरने व अन्य 12 लोगों के घायल होने की घटना अति-दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना. सरकार इस मामले की उच्च-स्तरीय जांच कराकर दोषियों को सख्त सजा सुनिश्चित करे.
ज्ञानवापी परिसर में एडवोकेट कमिश्नर समेत 52 लोग मौजूद
वाराणसी के ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में कोर्ट के फैसले के बाद 14 मई यानी आज सुबह 8 बजे से सर्वे का कार्य शुरू हो चुका है. सर्वे टीम में एडवोकेट कमिश्नर के साथ दो सहायक भी शामिल हैं. इसके अलावा वादी और प्रतिवादी के साथ ही दोनों पक्षों के वकील समेत कुल 52 लोग अंदर मौजूद हैं.
इंतजामिया कमेटी ने सर्वे टीम को नहीं सौंपी तहखाने की चाभी
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में सुबह आठ बजे से सर्वे का काम शुरू हो गया है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां इंतजामिया कमेटी ने सर्वे टीम को नहीं सौंपी तहखाने की चाभी. प्रशासन ने कुछ समय का अल्टीमेटम दिया है.
दो से तीन दिन चल सकता है ज्ञानवापी में सर्वे का काम
वाराणसी के ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी सर्वे के मामले में मुख्यवादी राखी सिंह के पैरोकार जितेंद्र सिंह बिसेन ने बताया कि, सर्वे का काम दो से तीन दिन चल सकता है. कार्रवाई नहीं पूरी हुई तो कोर्ट से अनुमति लेकर 17 तारीख को भी करेंगे सर्वे.
ज्ञानवापी मस्जिद में सुबह 8 बजे से सर्वे शुरू
वाराणसी के ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में सुबह 8 बजे से सर्वे का कार्य शुरू किया जा चुका है. इसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. चौक थाने के पास बेरेकेटिंग कर के रोका गया. मैदागिन से काशी विश्वनाथ धाम जाने वाले मार्ग पर जगह जगह बेरेकेटिंग लगा के रोका गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज कुशीनगर का दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज कुशीनगर के दौरे पर रहेंगे. यहां वे पीएम के दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेंगे. बुद्ध पूर्णिमा पर पीएम मोदी का कुशीनगर का संभावित दौरा है. ऐसे में आज सुबह 10 बजे कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे सीएम योगी. 10:15 बजे महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर पहुंचेंगे.
मीडियाकर्मियों के जाने पर भी लगी रोक
वाराणसी में आज ज्ञानवापी सर्वे के कारण किसी भी प्रकार के विरोध करने वालों के जमावड़े पर रोक रहेगी. आने जाने वाले पर रखी जा रही पैनी नजर. काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार से पहले ही मीडियाकर्मियों को रोक दिया गया है. सर्वे के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
सीएम योगी का आज दो दिवसीय गोरखपुर दौरा
सीएम योगी आदित्यनाथ आज से दो दिवसीय दौरा पर गोरखपुर पहुंच रहे हैं. सीएम यहां विकास और निवेश की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री करीब 3.30 बजे रामगढ़ताल के महंत दिग्विजय नाथ पार्क जाएंगे. जहां 40 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. सीएम योगी 33.16 करोड़ रुपए की लागत की 40 परियोजनाएं का लोकार्पण करेंग
ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे को लेकर वाराणसी में अलर्ट जारी
काशी विश्वनाथ और ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे को लेकर वाराणसी में अलर्ट जारी कर दिया गया है. सर्वे को लेकर सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने दोनो जोन के डीसीपी को इस संबंध में निर्देश दिए हैं. वाराणसी डीएम, पुलिस कमिश्नर ने तैयार कराया सुरक्षा का खाका. मैदागिन से गोदलिया तक सुरक्षा बरतने का निर्देश. काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश मिश्रित आबादी में गस्त और निगरानी बढ़ाने का निर्देश।
सर्वे से पहले जनता से शांति बनाए रखने की अपील
वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में आज होने वाली सर्वे से पहले जनता से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. सर्वे शुरू होने से पहले मुफ्ती ए बनारस मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने आवाम से अपील की है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें. अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी पूरा सहयोग करेगी. सर्वे के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा. कोर्ट के आदेश पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है. आदेश को ऊपरी अदालत में चुनौती देने के लिए कई विकल्प हैं.