CSJMU में होगी स्थानीय पर्यटन की पढ़ाई, नए सेशन से शुरू होगा कोर्स, जानें कब होगी ड्रोन कॉन्फ्रेंस और वर्कशॉप
Kanpur News: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के छात्रों को अब स्थानीय पर्यटन की पढ़ाई भी कराई जाएगी. फरवरी से शुरू होने वाले नए सत्र (सम सेमेस्टर) में छात्रों को भीतर गांव के सूर्य मंदिर, गंगा बैराज,जाजमऊ का टीला, नानाराव पेशवा स्मारक एवं बिठूर समेत कई स्थानों की जानकारी कोर्स में दी जाएगी.
Kanpur News: छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के छात्रों को अब स्थानीय पर्यटन की पढ़ाई भी कराई जाएगी. फरवरी से शुरू होने वाले नए सत्र (सम सेमेस्टर) में छात्रों को भीतर गांव के सूर्य मंदिर, गंगा बैराज,जाजमऊ का टीला, नानाराव पेशवा स्मारक एवं बिठूर समेत कई स्थानों की जानकारी कोर्स में दी जाएगी.
राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर विवि के कुलपति ने प्रो विनय पाठक ने स्थानीय पर्यटन को कोर्स में शामिल करने का फैसला लिया है. इसके साथ ही कुलपति ने अकादमिक अधिकारियों से कोर्स के संचालन के लिए 10 दिन में कार्ययोजना बनाकर देने को कहा है.
वैल्यू एडेड कोर्स में होगा शामिल
सीएसजेएमयू के मीडिया प्रभारी विशाल शर्मा का कहना है कि शुरुआत में अभी इस कोर्स को वैल्यू एडेड कोर्स के रूप में शामिल किया जाएगा. कोर्स कितने दिन का होगा यह बोर्ड की बैठक में तय होगा. कोर्स करने वाले किसी छात्र के पास पर्यटन को लेकर अगर कोई रोजगार करने का आइडिया आता है तो विवि की इनोवेशन सेल छात्र का स्टार्टअप में सहयोग भी करेगी. यह कोर्स कैंपस में संचालित पाठ्यक्रम में ही पढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही कंटेंट राइटिंग का वैल्यू एडेड कोर्स भी चलेगा.
परीक्षा स्थगित
स्नातक और शिक्षक एमएलसी चुनाव की वजह से 30 जनवरी को होने वाली विवि सेमस्टर परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. 30 जनवरी को होने वाली बीडीएस की परीक्षा 6 फरवरी और विषम सेमस्टर की परीक्षा 16 मार्च को होगी. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अनिल कुमार ने यह आदेश जारी किया है.
Also Read: IIT कानपुर और पटना जिले की भूजल मैपिंग में करेगा मदद, मार्च के बाद निजी बोरिंग के लिए करना होगा ये काम
सीएसजेएमयू में ड्रोन कॉन्फ्रेंस
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में कृषि संकाय, एग्री मीट फाउंडेशन और फ्लाई एक्स एयरोस्पेस के संयुक्त सहयोग से 27, 28 और 29 जनवरी को तीन दिवसीय ड्रोन कॉन्फ्रेंस और वर्क शॉप होगी. इस कॉन्फ्रेंस में ड्रोन की मदद से कृषि क्रियाओं को करना बताया जाएगा. इस आयोजन में देश के कई कृषि वैज्ञानिक शामिल होंगे.
रिपोर्टः आयुष तिवारी