Loading election data...

Lockdown 3.0 Effect : सीएम योगी को फेसबुक पर गोली मारने की धमकी देनेवाला निकला बिहार पुलिस का सिपाही, आरोपी गिरफ्तार

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया पर गोली मारने की धमकी देने वाले शख्स की गिरफ्तारी हो गई है. यूपी पुलिस की जांच के बाद धमकी देने वाला शख्स बिहार पुलिस का सिपाही निकला. जिसके बाद यूपी पुलिस की स्पेशल टीम और बिहार पुलिस दोनो ने मिलकर रविवार को बिहार के नालंदा जिला के दीपनगर थाना क्षेत्र से आरोपी की गिरफ्तारी की. दीपनगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि की है. थानाध्यक्ष के अनुसार गिरफ्तार आरोपित सिपाही यूपी के गाजीपुर जिले के दिलदार नगर थाना के रकसदा गांव का तनवीर खान है. वर्तमान में यह सिपाही बिहार के राजगीर में तैनात है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 5, 2020 4:27 PM
an image

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को सोशल मीडिया पर गोली मारने की धमकी देने वाले शख्स की गिरफ्तारी हो गई है. यूपी पुलिस की जांच के बाद धमकी देने वाला शख्स बिहार पुलिस का सिपाही निकला. जिसके बाद यूपी पुलिस की स्पेशल टीम और बिहार पुलिस दोनो ने मिलकर रविवार को बिहार के नालंदा जिला के दीपनगर थाना क्षेत्र से आरोपी की गिरफ्तारी की. दीपनगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि की है. थानाध्यक्ष के अनुसार गिरफ्तार आरोपित सिपाही यूपी के गाजीपुर जिले के दिलदार नगर थाना के रकसदा गांव का तनवीर खान है. वर्तमान में यह सिपाही बिहार के राजगीर में तैनात है.

इस युवक ने गत 24 अप्रैल को अपने फेसबुक वॉल पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी से संबंधित मैसेज पोस्ट किया था. इस मामले में उत्तरप्रदेश के दिलदार नगर थाना में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. गिरफ्तार आरोपित सिपाही ने लॉक डाउन के दौरान मस्जिद से अजान देने पर पाबंदी लगाए जाने पर सीएम को धमकी दी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद ही यूपी पुलिस जांच में जुट गई थी. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र ने बताया कि यूपी पुलिस की टीम आरोपित सिपाही की गिरफ्तारी कर उसे अपने साथ ले गयी है.

Exit mobile version