Loading election data...

स्विट्जरलैंड की कंपनी को जेवर एयरपोर्ट के लिए मिली सुरक्षा अनुमति,अडाणी सहित इन कंपनियों को बोली में छोड़ा था पीछे…

स्विस कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जेवर हवाई अड्डा बनाएगी. इस कंपनी को सिक्युरिटी क्लियरेंस मिल चुकी है.जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के द्वारा इस कंपनी को एयरपोर्ट बनाने के लिए अनुमति मिल गई है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 20, 2020 6:52 PM

स्विस कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जेवर हवाई अड्डा बनाएगी. इस कंपनी को सिक्युरिटी क्लियरेंस मिल चुकी है.जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के द्वारा इस कंपनी को एयरपोर्ट बनाने के लिए अनुमति मिल गई है.


Also Read: यूपी की ‘बस पॉलिटिक्स’ पर कांग्रेस में बगावत, विधायक अदिति सिंह ने अपनी ही पार्टी पर लगाया यह आरोप…

उत्तर प्रदेश सरकार के प्रधान सचिव एस पी गोयल ने अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि काफी प्रसन्नता के साथ यह बता रहा हूँ कि जेवर में नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा के विकास के लिए स्विस फर्म ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशन एजी को सुरक्षा अनुमति मिल गयी है.’

बता दें कि बीते नवंबर को दिल्ली के बाहरी क्षेत्र में स्थित जेवर में एयरपोर्ट के लिए सबसे बड़ी कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी ही थी. इस दौरान होड़ में अडाणी इंटरप्राइजेज, डीआईएएल और एंकोरेज इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट होल्डिंग जैसी कंपनियां भी थीं.जिसे इस फर्म ने बोलियों में पीछे छोड़ दिया था.

Next Article

Exit mobile version