लखनऊ : लॉकडाउन के दौरान कंट्रोल रूम में बार-बार फोन करके समोसा मांगना एक युवक को भारी पड़ गया. युवक के इस मजाक के लिए उससे शहर के नाले की सफाई करवायी गई.
दरअसल, मामला यूपी के रामपुर का है. एक युवक रामपुर में कोरोनावायरस के लिए बने आपातकालीन कंट्रोल रूम में बार बार चार समोसे भेजने के लिए फोन कर रहा था. उसे कंट्रोल रूम के कर्मियों द्वारा कई बार समझाया गया, लेकिन फिर भी युवक अपने जिद्द पर अड़ा रहा, जिसके बाद रामपुर के डीएम आंजनेय सिंह खुद युवक के पास समोसा लेकर पहुंचे.
आंजनेय ने पहले युवक को समोसा दिया और उसके बाद उससे इस तरह कंट्रोल रूम में मजाक उड़ाने के लिए शहर के नाले को सफाई करने की सजा दी.
डीएम ने इस पूरे मा1मले को अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘4 समोसा भिजवा दो… चेतावनी के बाद आखिर भिजवाना ही पड़ा. अनावश्यक मांग कर कंट्रोल रूम को परेशान करने वाले व्यक्ति से सामाजिक कार्य के तहत् नाली सफाई का कार्य कराया गया.’
यूजर्स कर रहे तारीफ- ट्विटर पर डीएम आंजनेय के इस कदम पर यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे है. लोगों ने लिखा कि जानबूझकर पुलिस और प्रशासन को तंग करने वालों के साथ ऐसा ही सुलूक किया जाना चाहिए. वहीं, कुछ लोग डीएम के इस कार्यशैली के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को बधाई दे रहे हैं. तस्वीर में जहां युवक नाली साफ करता नजर आ रहा है, वहीं सामने डीएम अंजनेय कुमार सिंह फोन पर बात करते नजर आ रहे हैं.
जारी किया नियम– कोरोनावायरस से लड़ी जा रही लड़ाई में सहयोग न करने वालों को चिह्न्ति किया जा रहा है. सहयोग प्रदान न करने वालों या फिर पीड़ितों का प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रुप से मजाक उड़ाने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ऐसे समाजविरोधियों से चिकित्सालय में दाखिल कोरोना मरीज/पीड़ित की सेवा कराई जाएगी.
आजम खान मामले से चर्चा में आये- आंजनेय कुमाार यूपी के तेजतर्रार डीएम में गिने जाते हैं. रामपुर में पोस्टिंग होने के बाद ही आंजनेय सुर्ख़ियों में रहते हैं. आंजनेय सबसे पहले सपा के कद्दावर नेता आजम खान के अवैध मकान गिराने के बाद से चर्चा में आये थे.