Loading election data...

सपा विधायक हाजी इकराम क़ुरैशी ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर उड़वायी धज्जियां, रमजान के आखिरी जुमे में जुटायी भीड़

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में इस लॉकडाउन के दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला. मुरादाबाद देहात से सपा विधायक हाजी इकराम क़ुरैशी ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़वायी. दरअसल, रमजान के आखिरी जुमे के दिन भोजन बांटने के नाम पर समाजवादी पार्टी के विधायक ने अपने आवास के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा कर ली. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ी.वहीं लॉकडाउन के सारे नियम कानूनों को अनदेखा किया गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 23, 2020 5:15 PM

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में इस लॉकडाउन के दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला. मुरादाबाद देहात से सपा विधायक हाजी इकराम क़ुरैशी ने लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़वायी. दरअसल, रमजान के आखिरी जुमे के दिन भोजन बांटने के नाम पर समाजवादी पार्टी के विधायक ने अपने आवास के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा कर ली. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ी.वहीं लॉकडाउन के सारे नियम कानूनों को अनदेखा किया गया.

Also Read: यूपी में हड़ताल करने पर अब होगी सजा, योगी सरकार ने ESMA कानून किया लागू

भोजन वितरण के नाम पर जुटी इस भीड़ में लोगों ने ना ही मास्क लगा रखा था और ना ही एक दूसरे के बीच कोई दूरी बना रखी थी.एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में लोग कोरोना संक्रमण से फैली महामारी से लड़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में जनप्रतिनिधि के द्वारा इस तरह की लापरवाही सामने देखने को मिल रही है.

सपा विधायक हाजी इकराम क़ुरैशी से जब पूछा गया कि लॉकडाउन में इस तरह भीड़ जुटाना कितना उचित है तो उन्होंने कहा कि इसमें मैं क्या कर सकता हूँ? यह मैं हर साल करता आया हूँ.इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता.मैं स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा हूं.

Next Article

Exit mobile version