UP : पुलिस के जवानों के पेश की मिसाल, अनाथ महिला की मौत के बाद बेटों की तरह किया अंतिम संस्कार
कोरोना वायरस संक्रमण और लॉक डाउन के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस का संवेदनशील पक्ष उजागर हुआ. इसकी मिसाल सहारनपुर के बड़गांव में देखने को मिली.
कोरोना वायरस संक्रमण और लॉक डाउन के बीच उत्तर प्रदेश पुलिस का संवेदनशील पक्ष उजागर हुआ. इसकी मिसाल सहारनपुर के बड़गांव में देखने को मिली. बड़गांव में एक अनाथ महिला मीना कुमारी का मृत्यु हो गयी. इसकी जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे एसएसआई दीपक चौधरी, कॉस्टेबल गौरव कुमार और विनोद कुमार ने पुरे रीति रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार किया.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के बड़गांव में रहने वाली महिला मीना कुमारी की तबियत खराब होने के बाद उन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था, परंतु उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृत्यु के बाद पुलिस के टीम ने मृतक का अंतिम संस्कार एक पुत्र की तरह पूरे रीति-रिवाज के साथ कराया. मीना कुमारी पति के मौत के बाद अकेले ही रहती थीं.
बता दें कि प्रदेश में लखनऊ में कोरोना से पहली मौत के साथ ही आगरा और मुरादाबाद में कोरोना से संक्रमित एक-एक और मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस तरह प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले मरीजों की तादाद 12 हो गई है. राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 727 तक पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना से प्रभावित 44 जिले हैं.
वहीं देश में कोरोना वायरस बहुत तेजी से पांव पसार रहा है. पिछले सात दिनों में कोरोना के मामले दोगुने हो गये हैं. अब तक देश के 387 जिले कोरोना की चपेट में हैं. इनमें से 170 जिले हॉटस्पॉट हैं, जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके अलावा 207 ऐसे जिले हैं, जो हॉटस्पॉट तो नहीं हैं, लेकिन संक्रमण की वृद्धि दर को देखते हुए ये जिले संभावित हॉटस्पॉट की श्रेणी में रखे जा सकते हैं. इनमें से नौ ऐसे जिले हैं, जहां संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने की आशंका है.