President Election: चंदौली के विनोद को सपने में नंदी पर सवार होकर महादेव बोले- राष्ट्रपति चुनाव लड़ो…
विनोद कुमार यादव ने कहा कि वाराणसी जिला चंदौली के बगल में है. इसलिए वह पीएम नरेंद्र मोदी से यह अनुरोध कर रहे हैं कि एक बार उनको राष्ट्रपति की कुर्सी दिलाएं. सभी दलों ने राष्ट्रपति पद के लिए अपने प्रत्याशी उतारे हैं. इसलिए वह सबकी मदद और सहयोग की अपेक्षा की आस लगाए हुये हैं.
President Election: राष्ट्रपति पद के लिए सभी दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के पड़ोसी जिले चंदौली के विनोद कुमार यादव ने दावा किया है कि उनके सपने में स्वयं महादेव ने आकर उनसे राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने की बात कही है.
Also Read: International Yoga Day: वाराणसी में मदरसे की छात्र-छात्राओं ने सीखा कैसे रहें निरोग, सुबह-सुबह किया योग पीएम से लगाई राष्ट्रपति की कुर्सी दिलाने की आसविनोद कुमार यादव ने कहा कि वाराणसी जिला चंदौली के बगल में है. इसलिए वह पीएम नरेंद्र मोदी से यह अनुरोध कर रहे हैं कि एक बार उनको राष्ट्रपति की कुर्सी दिलाएं. सभी दलों ने राष्ट्रपति पद के लिए अपने प्रत्याशी उतारे हैं. इसलिए वह सबकी मदद और सहयोग की अपेक्षा की आस लगाए हुये हैं. उनका कहना है कि यदि बीजेपी का विचार होगा और उन्हें योग्य समझकर कैंडिडेट बनाया जाएगा तो वह पूरे दम से चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए वे 25 जून को दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे हैं. बीडीसी से लेकर लोकसभा तक के इलेक्शन हार चुके विनोद कुमार यादव चाहते हैं कि उन्हें बीजेपी अपना कैंडिडेट बनाये.
चंदौली के विनोद चले राष्ट्रपति बनने.#PresidentialElection #PresidentialElection #Chandauli pic.twitter.com/aEfAmeBSQg
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) June 23, 2022
अपने सपने के बारे में विनोद कुमार यादव ने कहा कि महादेव ने नंदी के साथ सपने में आकर उनसे कहा कि राष्ट्रपति का चुनाव लड़ो. उनका कहना है कि इतना आदेश होते ही वह चंदौली जिले के इलिया क्षेत्र के कलानी गांव निवासी विनोद कुमार यादव सहर्ष तैयार हो गए. विनोद ने बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद ले लिया है. अब वह 25 जून को दिल्ली रवाना होंगे. उनका कहना है कि जनता इस वक्त अपनी समस्याओं में व्यस्त हैं. कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिनसे निपटने के लिए वह राष्ट्रपति चुनाव लड़ना चाहते हैं. जैसे कि 15 साल तक की लड़कियों की पढ़ाई-लिखाई नि:शुल्क होनी चाहिये. सभी प्राइमरी स्कूल में इंग्लिश के दो-दो शिक्षक होने चाहिए. हर गांव में ट्यूबवेल लगना चाहिए ताकि किसानों को सिचाईं में दिक्कत न हो. लड़की की शादी हो तो सारा खर्च लड़के वालों को उठाना चाहिए.
Also Read: International Yoga Day 2022: वाराणसी की पुष्पांजलि शर्मा योग को दे रहीं नए आयाम, शिष्य बने ‘खास से आम’ कई राज्यों के सांसदों से चल रही बात…उन्होंने मीडिया से कहा कि वह किसान के बेटे हैं. 10वीं तक की पढ़े हैं. वह वर्ष 2005-06 से चुनाव लड़ना शुरू किए थे. उन्होंने बीडीसी, ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, विधानसभा और लोकसभा का चुनाव लड़ा है. हालांकि, किसी भी चुनाव में उन्हें जीत नहीं मिली. इस बार महादेव ने स्वयं सपने में आकर उनको आदेश दिया है. उनका कहना है कि चुनाव लड़ने के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, गोवा, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश और कर्नाटक के सांसदों से बात चल रही है. सभी ने आश्वस्त किया है कि हम चुनाव लड़ें तो वह सहयोग करेंगे.
Also Read: International Yoga Day 2022: वाराणसी की पुष्पांजलि शर्मा ने योग को पहुंचाया घर-घर…रिपोर्ट : विपिन सिंह