Loreto Lucknow celebrates its 150 years: लखनऊ में लड़कियों के लिए प्रमुख शिक्षण संस्थानों में से एक लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल और कॉलेज अपनी पहली यात्रा के 150 साल पूरे कर रहा है. इस उपलक्ष्य में तमाम तरीके के आयोजन भी किये जा रहे हैं. लोरेटो का गौरवशाली इतिहास इस दौरान सबके सामने लाया जाएगा. विभिन्न आयोजनों के माध्यम से लोरेटो की शुरू से लेकर अब तक की गौरवशाली यात्रा से सबको परिचित कराया जा रहा है.
बीते शुक्रवार को लोरेटो में इसी उपलब्धि को पूरा करने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बीते कई पीढ़ियों की महिलाओं को कुशल शिक्षण प्रदान करने में अहम भूमिका निभाने वाले लोरेटो में फादर की उपस्थिति में एक विशेष सामूहिक समारोह के साथ समारोह की शुरुआत की गई. इसमें लखनऊ के कैथोलिक बिशप गेराल्ड जॉन माथियास भी मौजूद थे. उसी दिन लखनऊ में लोरेटो कॉन्वेंट के गौरवशाली इतिहास को प्रदर्शित करने के लिए तैयार की गई गैलेरिया मेमोरिया का भी उद्घाटन किया गया. लोरेटो एलुमनाई एसोसिएशन भी पिछले महीने के दौरान पिछले विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगा.
इनमें से कई देशभर से शहर का दौरा करने के लिए अपने अल्मा मेटर के इतिहास में एक मील का पत्थर चिह्नित करने वाले समारोहों का आनंद लेंगे. एलुमनाई एसोसिएशन की अध्यक्ष विधि भार्गव ने कहा, ’12 नवंबर को हमारे ओपन हाउस की प्रतिक्रिया पर हम बहुत खुश हैं. यह सभी पिछले विद्यार्थियों के लिए एक साथ आने और लोरेटो भावना का जश्न मनाने के लिए एक खास इंतजाम किया जा रहा है.’ उन्होंने बताया कि इस अवसर पर एसोसिएशन की ओर से एक ‘द सनी डेज ऑफ यूथ’ भी लॉन्च किया जाएगा. इसमें लोरेटो लखनऊ के समृद्ध इतिहास पर प्रकाश डालने का प्रकाश किया गया है. इसके अतिरिक्त स्कूल के अपने स्वयं के कई कार्यक्रम भी हैं. इसके अलावा 5-7 नवंबर तक स्कूली छात्रों की ओर से एक भव्य शो का आयोजन किया गया है.