अलीगढ़ के डीएस कॉलेज में आईआईएमटी का स्टूडेंट धरा गया, लव जिहाद का आरोप लगा स्टूडेंट्स ने किया हंगामा
शनिवार को अलीगढ़ के डीएस कॉलेज में कैंटीन पर छात्राओं से बात करते हुए कुछ छात्रों ने आईआईएमटी कॉलेज की ड्रेस में एक छात्र को पकड़ लिया. पकड़े छात्र से जब नाम पूछा गया तो उसने कुछ और बताया, जब उससे आई कार्ड की कही गई, तो वह और किसी नाम का स्टूडेंट निकला.
Aligarh News: अलीगढ़ के डीएस कॉलेज में छात्रों ने आईआईएमटी की ड्रेस में एक स्टूडेंट को छात्राओं से बात करते हुए पकड़ा. छात्रों ने पकड़े छात्र पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. चीफ प्रॉक्टर ने क्वार्सी थाने में छात्र के खिलाफ तहरीर दी.
आईआईएमटी कॉलेज का छात्र…
शनिवार को अलीगढ़ के डीएस कॉलेज में कैंटीन पर छात्राओं से बात करते हुए कुछ छात्रों ने आईआईएमटी कॉलेज की ड्रेस में एक छात्र को पकड़ लिया. पकड़े छात्र से जब नाम पूछा गया तो उसने कुछ और बताया, जब उससे आई कार्ड की कही गई, तो वह और किसी नाम का स्टूडेंट निकला. डीएस कॉलेज के प्राचार्य आरके वर्मा ने प्रभात खबर को बताया कि छात्रों ने आईआईएमटी के ड्रेस वाले स्टूडेंट को पकड़कर डीएस कॉलेज के चीफ प्रोक्टर को सौंपा था. पकड़े छात्र की पैरवी करने आए उसके एक साथी को भी पुलिस को सौंपा गया है. मामले में आईआईएमटी कॉलेज को भी पत्र लिखा जा रहा है.
छात्रों और प्रोक्टर के बीच झड़प
छात्रों ने पकड़े हुए छात्र पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा. छात्रों और प्रोक्टर के बीच झड़प भी हुई. छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज में बाहरी स्टूडेंट का आना नहीं रुक रहा है, इसके लिए कॉलेज कोई सटीक कदम नहीं उठा पा रहा है. जिसके कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं. मामले में बजरंग दल के जिला संयोजक कपिल चौधरी, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अमित गोस्वामी रोष व्यक्त किया.
छात्र गिरफ्तार, थाने में दी तहरीर
हंगामी पर गांधी पार्क थाने की पुलिस पहुंची पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई. डीएस कॉलेज के प्राक्टर ने छात्र के खिलाफ क्वारसी थाने में तहरीर दी है. सीओ द्वितीय शिव प्रताप ने मीडिया को बताया कि डीएस कॉलेज में आईआईएमटी का छात्र स्कूल ड्रेस में मिला, जिसको छात्रों ने प्रॉक्टोरियल टीम को सौंप दिया. पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर लिया है. छात्र के खिलाफ कॉलेज के प्रॉक्टर ने क्वार्सी थाने में तहरीर दी है. मामले की जांच की जा रही है. पकड़े छात्र ने यह स्वीकारा है कि छात्रा के बुलाने पर वह कॉलेज आया था. आईआईएमटी कॉलेज की ड्रेस में पकड़ा गया छात्र गैर हिंदू समुदाय का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि छात्र अलीगढ़ के कमालपुर का निवासी साहिल है और आईआईएमटी में बीकॉम का छात्र है.
Also Read: Aligarh News: अलीगढ़ में अमोनिया गैस रिसाव पर शासन ने बैठाई जांच, FSL भेजा वेल्डिंग पाइप का टुकड़ा
रिपोर्ट : चमन शर्मा