बरेली में लव मैरिज करने वाले पति-पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बरेली में लव मैरिज के बाद मौत के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं. पहले मामले में जहां कारोबारी पति की मौत के बाद पहली पत्नी ने दूसरी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है, तो वहीं दूसरे मामले में लव मैरिज के 15 दिन बाद नवविवाहिता की मौत हो गई.
Bareilly News: बरेली में लव मैरिज करने वाले दो अलग-अलग मामलों में पति-पत्नी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. पहले मामले में कारोबारी पति की मौत के बाद पहली पत्नी ने दूसरी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है. दूसरे मामले में लव मैरिज के 15 दिन बाद नवविवाहिता की मौत हो गई. उसके परिजनों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद शव कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
दरअसल, शहर के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के आकांक्षा एंक्लेव निवासी जीशान अख्तर (45 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. तबीयत बिगड़ने पर परिजन इलाज को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. मगर, डॉ. ने मृत घोषित कर दिया. जिला अस्पताल में मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि जीशान अख्तर मुरादाबाद में गैस एजेंसी चलाते थे.उन्होंने पहला विवाह प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा निवासी शाजिया अख्तर से किया था, जो एक बेटी की मां है.
3 वर्ष पूर्व सितारगंज निवासी जोया से दूसरा विवाह कर लिया. वह इस समय एक बेटे की मां है.जोया से विवाह के बाद पहली पत्नी शाजिया अपने मायके में रहने लगी. जीशान अख्तर जोया के साथ आकांक्षा एंक्लेव स्थित मकान में रह रहे थे.जोया ने देखा कि जीशान अख्तर की तबीयत काफी बिगड़ गई है. उसने पास में ही रहने वाले जीशान के दोस्त को फोन किया. वह तुरंत मौके पर पहुंचे.उन्होंने पत्नी के साथ मिलकर जीशान अख्तर को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.
वहां से दोनों उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी. डॉ.ने अस्पताल पहुंचते ही जीशान को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पहली पत्नी शाजिया भी जिला अस्पताल पहुंची. उसने हत्या की आशंका जताई. इसके साथ ही दूसरी पत्नी पर आरोप लगाया है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
लव मेरिज के दूसरे मामले में पत्नी की मौत
वहीं दूसरी और बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के बरौर गांव निवासी जरीब की पत्नी गुलशन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतका के पिता साबिर हुसैन ने बताया कि गुलशन अक्सर बरौर स्थित एक धार्मिक स्थल पर जाती थी. वहां पर जरीब अहमद के पिता की लकड़ी की टाल है. यहीं पर जरीब और गुलशन के बीच जान पहचान हो गई. करीब 15 दिन पूर्व गुलशन ने प्रेम विवाह कर लिया. प्रेम विवाह के बाद जरीब को उसके घर वालों ने अलग कर दिया. इसके बाद जरीब बरेली शहर में पत्नी गुलशन के साथ किराए के मकान में रहने लगा.
गुलशन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना मिलने पर नवाबगंज के समूहा गांव निवासी मृतका के पिता साबिर शाह मौके पर पहुंचे. उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए घटना की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद