बरेली: वर्षों के प्रेम-प्रसंग का दर्दनाक अंत, कहीं और शादी तय होने पर प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ तोड़ा दम

Bareilly News: बरेली में एक प्रेमी जोड़े की शादी में रुकावट बन रही परिजनों की नाराजगी से परेशान होकर जहर खा लिया, जिसके बाद दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की जांच में जुट गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2022 12:54 PM

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के भुता थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव में शनिवार सुबह प्रेमी-प्रेमिका ने जान दे दी. वह दोनों शादी करना चाहते थे. मगर, अलग-अलग जाति के होने के कारण परिजन तैयार नहीं थे. जिसके चलते जहरीला पदार्थ खाकर दोनों ने जान दे दी. परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. मगर, दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

परिजनों की नाराजगी बनी मौत का कारण 

पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. मगर, प्रेमी-प्रेमिका के इस कदम से परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के बीच कई वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. मगर, परिजन शादी को तैयार नहीं हुए. इसके बाद दोनों ने यह कदम उठाया है.

शादी कहीं और तय होने पर दोनों ने खाया जहरीला पदार्थ

भुता थाना पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के ब्रह्मपुर निवासी अर्जुन गंगवार उर्फ अमन (22 वर्ष) का अपने पड़ोस की ही किरण सागर (19 वर्ष) से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे. मगर, दोनों की अलग-अलग जाति होने के कारण परिजन शादी को तैयार नहीं थे. प्रेमिका के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. इससे दोनों काफी परेशान थे. इसलिए दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया.

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजे दोनों के शव

जहर खाने की सूचना, जब परिजनों को लगी तो, इसके बाद दोनों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने प्रेमिका को मृत घोषित कर दिया. मगर, प्रेमी का इलाज शुरू किया. प्रेमी की भी कुछ समय बाद इलाज के दौरान मौत हो गई. दोनों के परिजन शव घर ले गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

भुता थाना प्रभारी अरविंद सिंह तोमर ने बताया कि, दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग था. शुरुआती जांच में दोनों ने शादी न होने को लेकर जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की बात सामने आई है. इस मामले में जांच की जा रही है.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version