Agra News: भारत देश का हिंदू रीति रिवाज यूं ही अपनी महत्वता के बारे में देश विदेश में प्रख्यात नहीं है. तमाम विदेशी पर्यटक भारतीय संस्कृति के मुरीद बने हुए हैं. ऐसा ही एक मामला आगरा में देखने को मिला. मेक्सिको सिटी के एक प्रेमी जोड़े ने आगरा में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह रचाया. वैदिक मंत्रों के बीच उन्होंने अग्नि के सात फेरे लिए और शिव मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से अपना विवाह संपन्न किया. इस दौरान विदेशी जोड़े के साथ आए विदेशी दोस्तों व भारत के कई शुभचिंतक विदेशी जोड़े की बारात में जमकर नाचे.
मेक्सिको के क्लाउडिया और सार्जियो 10 साल से लिव इन रिलेशनशिप में थे और भारत में हिंदू रीति रिवाज से शादी करना चाहते थे. क्लाउडिया कुछ समय पहले बनारस आई थी जिसके बाद उन्हें भारतीय परंपरा और संस्कृति से काफी लगाव हो गया. जिसके बाद उन्होंने यह निर्णय लिया कि वह भारत देश में ही हिंदू रीति रिवाज से शादी करेंगी. जिसके बाद वह वापस मैक्सिको गई और अपने प्रेमी सार्जियो से इस बारे में जिक्र किया जिसके बाद प्रेमी ने उनकी बात मान ली और भारत देश आकर हिंदू रीति रिवाज से शादी करने को तैयार हो गए.
सार्जियो और क्लाउडिया 7 सितंबर को आगरा आए और उन्होंने अपने मित्र और प्रिया होटल के संचालक गौरव गुप्ता से संपर्क किया और उन्हें बताया कि वह हिंदू रीति रिवाज से शादी करना चाहते हैं. जिसके बाद गौरव गुप्ता ने उनके कहे अनुसार फतेहाबाद के एक शिव मंदिर में शादी का पूरा इंतजाम कर दिया. और 13 सितंबर को होने वाले शादी समारोह में शामिल होने के लिए सार्जियो और क्लाउडिया के मित्र व परिजनों का 20 सदस्य दल आगरा पहुँचा वहीं इस शादी में 25 स्थानीय शुभचिंतक भी शामिल हुए.
Also Read: Agra News: अब आगरा में पांच साल के लिए किराए पर मिलेंगी कब्र, ईसाई समाज ने लिया बड़ा फैसला