LPG Price Hike Today: आम आदमी की जेब पर महंगाई की एक और मार, आज से इतने रुपए महंगा हो गया गैस सिलेंडर
LPG Price Hike Today: दरअसल सरकारी तेल कंपनियों ने 1 मई को एलपीसी गैस सिलेंडर के भाव में 104 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा कर दिया है. हालांकि यह बढ़ोत्तरी घरेलू गैस सिलेंडरों पर लागू नहीं की गई है बल्कि यह कीमतें कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के लिए बढ़ाई गई है.
LPG Price Hike Today: पूरा देश महंगाई की दोहरी मार झेल रहा है. डीजल पेट्रोल के दाम में आग लगी है, तो रसोई गैस के दाम भी आसमान छू रहे हैं. यानी पूरे देश में महंगाई को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. लोगों को महंगाई से राहत मिलती नहीं दिख रही है. बिजली, पानी, पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस से लेकर किचन की हर जरूरी सामग्री पर महंगाई की आग लगी हुई है. अधिकतर परिवारों में आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया जैसे हालात हो गए हैं. वहीं इन सबके बीच आम आदमी को एक और झटका लगा है.
The price of a 19-kg commercial LPG cylinder has been hiked to Rs 2355.50 from Rs 2253; a 5kg LPG cylinder is priced at Rs 655 now.
— ANI (@ANI) May 1, 2022
दरअसल सरकारी तेल कंपनियों ने 1 मई को एलपीसी गैस सिलेंडर के भाव में 104 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा कर दिया है. हालांकि यह बढ़ोत्तरी घरेलू गैस सिलेंडरों पर लागू नहीं की गई है बल्कि यह कीमतें कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के लिए बढ़ाई गई है. अब 19 किग्रा वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम बढ़कर 2,355 रुपये प्रति सिलेंडर पहुंच गया है. गौरतलब है कि पिछले महीने 1 अप्रैल को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 268.50 रुपये बढ़ाए गए थे.
वहीं आम लोगों के लिए थोड़ी राहत की बात ये है कि तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमतें नहीं बढ़ाए हैं. दिल्ली बिना सब्सिडी वाला 14.2 किग्रा गैस सिलेंडर का दाम 949.5 रुपये है। मुंबई में 949.50 रुपये, कोलकाता में 976 रुपये और चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 965.50 रुपए है। जबकि लखनऊ में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 987.50 रुपये है. गौरतलब है कि, ईंधन कंपनियों ने इससे पहले बीते महीने घरेलू सिलेंडर के दाम में भी इजाफा किया था. 22 मार्च को रसोई गैस के दाम 50 रुपये का इजाफा किया गया था.