Lucknow News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में उनके मंत्रिमंडल की सूची में लखनऊ विश्वविद्यालय का दबदबा कायम है. उपमुख्यमंत्री समेत चार मंत्री इसी विश्वविद्यालय से रहे हैं. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से लेकर दयाशंकर सिंह, सुरेश खन्ना, मयंकेश्वर शरण सिंह और दानिश आजाद तक के नाम इस सूची में शामिल हैं. अब एलयू प्रशासन इन मंत्रियों को सम्मानित करने की तैयारी कर रहा है.
लखनऊ विश्वविद्यालय के रिकॉर्ड के मुताबिक, बृजेश पाठक 1986-87 में लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ में लॉ रिप्रेजेंटेटिव रहे थे. उसके बाद 1990-91 में अध्यक्ष बने. नई योगी सरकार में ब्रजेश पाठक को उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. इसी तरह सुरेश खन्ना भी लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं. उन्हें मंत्री की सूची में शामिल किया गया है. लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दयाशंकर सिंह को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की जिम्मेदारी सौंपी गई है. योगी की कैबिनेट में शामिल राजा तिलोई मयंकेश्वर शरण सिंह भी लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं.
इसके अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और पार्टी के युवा चेहरा दानिश आजाद प्रदेश में मुस्लिम राजनीति का नए चेहरे के रूप में उभर कर सामने आए हैं. उन्हें पूर्व मंत्री मोहसिन रजा के स्थान पर योगी की नई टीम में जगह दी गई है. वे बतौर राज्यमंत्री इस टीम का हिस्सा बने हैं. दानिश आजाद वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी-अल्पसंख्यक मोर्चा (उ.प्र) के प्रदेश महामंत्री हैं. इससे पहले 2017 में पार्टी की तरफ से उर्दू भाषा समिति उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
लखनऊ विश्वविद्यालय अब उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सहित मंत्री दयाशंकर सिंह, सुरेश खन्ना, मयंकेश्वर शरण सिंह और दानिश आजाद से पत्र लिखकर उनसे समय मांगेगा. जल्द ही एलयू के इन पूर्व छात्रों को विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा.