दिल्ली से बिहार जा रही बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर पलटी, 16 गंभीर
lucknow agra expressway bus accident : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसे की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार दिल्ली से बिहार जा रही यात्रियों से भरी बस एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. टीवी रिपोर्ट के अनुसार 45 यात्रियों को लेकर बिहार के मधुबनी जा रही बस गुरुवार की सुबह उत्तर प्रदेश के इटावा में पलट गई.
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसे की खबर आ रही है. जानकारी के अनुसार दिल्ली से बिहार जा रही यात्रियों से भरी बस एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. टीवी रिपोर्ट के अनुसार 45 यात्रियों को लेकर बिहार के मधुबनी जा रही बस गुरुवार की सुबह उत्तर प्रदेश के इटावा में पलट गई.
बताया जा रहा है कि इस घटना में 16 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
16 injured after a bus carrying 45 passengers overturned on Agra-Lucknow Expressway. Injured are being treated at PGI Saifai. The bus was enroute to Madhubani in Bihar from Delhi: Etawah SSP Akash Tomar (File pic) pic.twitter.com/f0gBmd9azj
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 20, 2020
इस दुर्घटना को लेकर इटावा के एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि घायल 16 यात्रियों को सैफई मेडिकल इंस्टीट्यूट में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, 29 लोगों का एक स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है.
हादसा एक्सप्रेस वे के 132 किलोमीटर मार्क के पास हुआ है जो इटावा जिला में पड़ता है. अभी यूपी पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर बस कैसे पलटी है. आपको बता दें कि एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार के कारण कई हादसों की खबरें आती रहती है.
हादसे होते रहते हैं यहां : इससे पहले उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर गत मंगलवार को एक डबल-डेकर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. बस में करीब 30 यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद आ गई थी, जिस वजह से हादसा हुआ. इस हादसे में हालांकि किसी को बहुत ज्यादा चोट नहीं आई. प्राथमिक उपचार के बाद बस को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.
Posted By : Amitabh Kumar