12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dengue: लखनऊ में डेंगू के ज्यादा केस वाले इलाके बनेंगे हॉट स्‍पॉट, स्मार्ट क्लास से दी जाएगी जानकारी

राजधानी लखनऊ में बीते कुछ दिनों में डेंगू के मामलों में तेजी देखने को मिली है. प्रदेश के कई जनपदों की तरह यहां भी डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है. ऐसे में ज्यादा केस वाले इलाकों के लिए विशेष रणनीति बनाते हुए काम करने पर फोकस किया गया है.

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के डेंगू के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जाने के निर्देश के बाद राजधानी में प्रशासन ने नई रणनीति तैयार की है. लखनऊ में अब जिस इलाके से डेंगू के ज्‍यादा मरीज आएंगे उसे हॉट स्‍पॉट घोषित किया जाएगा. इसके बाद वहां अभियान चलाकर चूने का छिड़काव, एंटी लार्वा स्प्रे, फॉगिंग की जाएगी, जिससे डेंगू पर काबू पाया जा सके. इस तरह डेंगू-मलेरिया के साथ अन्य संचारी रोगों के नियंत्रण में मदद मिलेगी.

राजधानी लखनऊ में बीते कुछ दिनों में डेंगू के मामलों में तेजी देखने को मिली है. प्रदेश के कई जनपदों की तरह यहां भी डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है. ऐसे में ज्यादा केस वाले इलाकों के लिए विशेष रणनीति बनाते हुए काम करने पर फोकस किया गया है.

लोगों को बताया जा रहा है कि सतर्कता बेहद आवश्यक है. सभी सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू की जांच की सुविधा उपलब्ध है. अस्पतालों में जांच किट उपलब्ध हैं, जिनके जरिये जांच के बाद एलाइजा टेस्ट होता है और जब उसमें डेंगू की पुष्टि होती है, तभी डेंगू माना जाता है. सभी निजी चिकित्सालयों और पैथालॉजी को भी डेंगू का पुष्ट केस मिलने पर उसकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को करनी है.

इसके साथ ही राजधानी में डेंगू को लेकर बच्चों के जरिए जागरूकता पर भी जोर देने का निर्णय किया गया है. सभी स्कूलों में संचारी रोगों से बचाव के लिए पोस्टर लगाए जाएंगे, जिससे छात्र छात्राओं के बीच जागरूकता लायी जा सके. जिन स्कूलों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था है वहां सुबह नौ से सवा नौ बजे के बीच 15 मिनट का जागरूकता वीडियो चलाने को कहा गया है. साथ ही यू ट्यूब के जरिए भी छात्रों को जानकारी दी जाएगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोडल अधिकारियों को डेंगू की रोकथाम की व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए दोबारा फील्ड में जाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि डेंगू के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं. सर्विलांस की गतिविधियां बढ़ाई जाएं। सभी नगर निगमों एवं स्थानीय निकायों द्वारा साफ-सफाई, फॉगिंग, एण्टी लार्वा स्प्रे के लिए विशेष अभियान संचालित किया जाए.

मुख्यमंत्री ने डेंगू से प्रभावित मरीजों के लिए मिशन मोड में डॉक्टर एवं दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा है. इसके साथ ही निर्देश दिए हैं कि अस्पताल में पहुंचने वाले प्रत्येक मरीज को हर हाल में जरूरी इलाज मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें