-
भाजपा सांसद की बहू ने पति आयुष और परिवार का नार्को टेस्ट कराने की मांग की
-
अंकिता ने मामले की सीबीबाई जांच की मांग की
-
सांसद पुत्र आयुष ने वीडियो जारी कर पत्नी अंकिता पर लगाया गंभीर आरोप
लखनऊ आयुष गोलीकांड में नया मोड़ आया है. भाजपा सांसद कौशल किशोर की बहू अंकिता ने सुसाइड की धमकी देने के दूसरे ही दिन पति आयुष और पूरे परिवार के नार्को टेस्ट की मांग कर दी है.
इसके साथ ही अंकिता ने सीबीआई जांच की भी मांग की है. उसने कहा, उसे यूपी पुलिस पर भरोसा नहीं है, इसलिए मामले की जांच सीबीआई से करायी जानी चाहिए. इसके अलावा अंकिता ने शादी से पहले बेटा होने के आरोपों पर भी कहा कि उसका और उसके 7 साल के बेटे का डीएनए टेस्ट कराया जाए.
इससे पहले अंकिता ने न्यूज चैनल के लाइव शो में सुसाइड की धमकी दी थी और अपने पति आयुष किशोर पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया. उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशन किशोर की बहू ने लाइव शो में बताया कि उनके पति आयुष उनके साथ मारपीट भी करते थे.
सांसद पुत्र आयुष ने पत्नी अंकिता सिंह पर लगाया गंभीर आरोप
इधर भाजपा सांसद के बेटे आयुष किशोर ने अपनी पत्नी को लेकर एक वीडिया जारी किया और उसपर कई गंभीर आरोप लगाये. आयुष ने कहा, उसे फंसाया जा रहा है. उसने खुद पर गोली नहीं चलवाई. अगर वो उस दिन घर में होता तो उसकी हत्या कर दी जाती. आयुष ने कहा, उसकी पत्नी अंकिता उसे खाने में नशा देती थी, उसे पागल बना दिया है. सांसद पुत्र ने आरोप लगाते हुए कहा, उसकी पत्नी अंकिता ने उसका पूरा जीवन ही बर्बाद कर दिया है. उसने कहा, अंकिता ने पैसों के लिए हनी ट्रैप किया.
क्या है मामला
भाजपा सांसद कौशल किशोर के बेटे को बुधवार 3 मार्च को सुबह संदिग्ध हालात में गोली मार दी गयी. इस मामले में हिरासत में लिये गये एक करीबी रिश्तेदार ने कुछ लोगों को फंसाने के लिये इस घटना को जानबूझकर अंजाम देने का दावा किया है. पुलिस आयुक्त डी के ठाकुर ने बताया कि इस मामले में सांसद के बेटे आयुष और उसके साले आदर्श के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और साले (पत्नी के भाई) आदर्श को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Posted By – Arbind kumar mishra