Lucknow Building Collapse: अपार्टमेंट से अभी भी आ रही आवाज, तीन लोगों का रेस्क्यू बाकी, 14 लोग निकाले
पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान ने बताया कि आज दोनों महिलाओं को सुरक्षित निकाला गया. ये काम बेहद चुनौतीपूर्ण था. टीम ने सावधानीपूर्वक ये काम किया. वहीं अभी तीन अन्य लोगों के मौके पर नीचे दबे होने की पुष्टि हुई है. रेस्क्यू टीम के लोगों को इनकी स्पष्ट आवाज सुनाई दे रही है.
Lucknow: राजधानी लखनऊ के वजीर हसन रोड में अलाया अपार्टमेंट के गिरने के मामले में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मंगलवार को हुए हादसे के बाद बुधवार सुबह एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की नई टीमों ने अपना मोर्चा संभाल लिया. हादसे में अभी तक 14 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. बुधवार सुबह दो महिलाओं को रेस्क्यू टीमों ने काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. दोनों की हालत स्थिर है.
पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान ने बताया कि आज दोनों महिलाओं को सुरक्षित निकाला गया. ये काम बेहद चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि पांचवी लेयर को काटकर उन्हें निकालना था. टीम ने सावधानीपूर्वक ये काम किया. वहीं अभी तीन अन्य लोगों के मौके पर नीचे दबे होने की पुष्टि हुई है. रेस्क्यू टीम के लोगों को इनकी स्पष्ट आवाज सुनाई दे रही है. हमारी पूरी कोशिश है कि इन्हें भी सुरक्षित तरीके से निकाला जा सके.
डीजीपी ने बताया कि नीचे फंसे लोगों को ड्रिल करके बाहर निकालने की पूरी कोशिश की जा रही है. एनडीआरएफ के लोगों को नीचे से फंसे व्यक्तियों का रिस्पांस मिल रहा है. ऑक्सीजन नीचे पाइप के माध्यम से भेजी जा रही है. उन्होंने कहा कि अभी तक बाहर निकालकर अस्पताल भेजे गए सभी लोग सुरक्षित हैं. हादसे के कारण वह सहमे हुए जरूर हैं. वहीं अब जिन तीन लोगों के दबे होने की पुष्टि हुई है, उनके परिजनों को बुलाकर रेस्क्यू टीम स्पष्ट लोकेशन पर ड्रिल करके उन्हें बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है.
Also Read: Building Collapsed in Lucknow: आलिया अपार्टमेंट के मलबे में फसे लोगों के परिजनों का बुरा हाल
डीजीपी ने मामले में गिरफ्तारी को लेकर कहा कि हमारा पहला कार्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना है. उसके बाद गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अपना काम करेगी. उन्होंने कहा कि जांच के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई होगी, किसी को बख्शा नहीं जाएगा.