16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gorakhpur News: CBI के डिप्टी एसपी रूपेश कुमार पर हमले की जांच में नया मोड़, गोरखपुर पहुंची सीबीआई की टीम

सीबीआई टीम ने अपने स्तर से निरीक्षण कर उसकी पड़ताल की. सीबीआई के डिप्टी एसपी रूपेश कुमार श्रीवास्तव पर जानलेवा हमले के पीछे का कनेक्शन तलाशने आई है. इसका नेतृत्व सीबीआई लखनऊ के डिप्टी एसपी संदीप पांडेय कर रहे हैं. सीबीआई के डिप्टी एसपी की गाड़ी में ट्रक की ठोकर मारकर कुचलने की कोशिश की गई थी.

Gorahpur News: गोरखपुर में सीबीआई की एक टीम शनिवार को गोरखपुर पहुंची है. यह टीम सीबीआई के डिप्टी एसपी रूपेश कुमार श्रीवास्तव पर जानलेवा हमले के पीछे का कनेक्शन तलाशने आई है. इसका नेतृत्व सीबीआई लखनऊ के डिप्टी एसपी संदीप पांडेय कर रहे हैं. सीबीआई के डिप्टी एसपी रूपेश कुमार श्रीवास्तव की गाड़ी में ट्रक की ठोकर मारकर कुचलने की कोशिश की गई थी. सीबीआई टीम ने अपने स्तर से निरीक्षण कर उसकी पड़ताल की.

एक-एक बिंदु पर बारीकी से पूछताछ की

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ से आई सीबीआई की एक टीम ने मौका-ए-वारदात का मुआयना किया और गुलरिया पुलिस से पूरी घटना की जानकारी लेने के साथ ही अब तक हुई कार्रवाई के बारे में पूछताछ की. लखनऊ से आए डिप्टी एसपी संदीप पांडे के नेतृत्व में टीम ने लगभग आधे घंटे तक घटनास्थल का निरीक्षण किया. वहीं, गुलरिया थाना अंतर्गत भटहट चौकी इंचार्ज से टीम ने घटना से जुड़े एक-एक बिंदु पर बारीकी से पूछताछ की.

मामले को महज हादसा ही मान रही

सीबीआई ऑफिसर रूपेश श्रीवास्तव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की चारा घोटाला और रेलवे भर्ती घोटाला कांग्रेस नेता पी चिदंबरम सहित कई राज्य और केंद्र सरकार के मंत्रियों के हाईप्रोफाइल केस देख रहे हैं .उन्होंने ही पी चिदंबरम को गिरफ्तार भी किया था. ऐसे में उन पर जानलेवा हमले के पीछे किसी भी बड़ी साजिश की आशंका जताई जा सकती है. फिलहाल सीबीआई की टीम ने गोरखपुर में डेरा डाल रखा है. हालांकि, सीबीआई ने इस मामले में अभी टेकओवर नहीं किया है. मामले की जांच गोरखपुर पुलिस कर रही है. सीबीआई की टीम हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है ताकि इससे जुड़े कनेक्शन का पता चल सके लेकिन पुलिस अब इस मामले को महज हादसा ही मान रही है.

Also Read: गोरखपुर में सीबीआई के डिप्टी एसपी पर ‘हमले’ की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस, फोरेंसिक टीम तलाश रही सबूत
ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई

महाराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के पिपरा लाल निवासी सीबीआई नई दिल्ली में डिप्टी एसपी पद पर तैनात रूपेश कुमार श्रीवास्तव अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से गुरुवार की रात में श्यामदेउरवा से गोरखपुर जा रहे थे. गोरखपुर महाराजगंज रोड पर बरगदही के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी पर दो बार टक्कर मारी लेकिन स्कॉर्पियो के ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा नहीं हुआ. टक्कर मारने के बाद ट्रक सड़क पर रखी गिट्टी के लिए पर चढ़कर पलट गई. इसमें ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. डिप्टी एसपी रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने इसे हत्या की साजिश की आशंका जताते हुए गोरखपुर के गुलरिया थाने में तहरीर दी है.

सीबीआई टीम ने जांच शुरू कर दी

पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित आने धारा में केस दर्जकर मामले की पड़ताल में जुट गई है. डिप्टी एसपी रूपेश कुमार ने इसकी सूचना दिल्ली सीबीआई मुख्यालय को भी दी. इसके बाद मुख्यालय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए लखनऊ से डिप्टी एसपी संदीप पांडे के नेतृत्व में सीबीआई की टीम को मौके पर भेजा है. शनिवार की शाम को यतीम गोरखपुर पहुंच गई और घटनास्थल पर पहुंच गए. घटना से संबंधित जानकारी हासिल की टीम ने गुलरिया थाने से एफआईआर की कॉपी भी ली है. माना जा रहा है कि अपने अफसरों का मामला होने के नाते सीबीआई टीम ने अपने स्तर से भी घटना की जांच शुरू कर दी है.

Also Read: गोरखपुर में किन्नर समाज के लोगों ने पुलिसकर्मियों को बांधी राखी, खाकीधारियों ने दिया ये वचन…

रिपोर्ट : कुमार प्रदीप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें