Loading election data...

लखनऊ में युवक पर जानलेवा हमला, फायरिंग कर बदमाश फरार, CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

Lucknow News: प्रभारी निरीक्षक इंदिरानगर छत्रपाल सिंह ने बताया कि 35 वर्षीय शाहिद अपने परिवार के साथ जुगौली में रहता है. उसकी फर्नीचर की दुकान है और वह निजी यूट्यूब चैनल के लिए रिपोर्टिंग का काम भी करता है. सोमवार को देर रात वह किसी काम से चांदन गांव पहुंचा हुआ था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2022 12:04 PM

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार देर रात पिकनिक स्पॉट रोड पर स्कूटी सवार युवक को बदमाशों ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद युवक खून से लथपथ हाालत में वहीं पड़ा रहा.

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया. हालत नाजुक होने के कारण उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. शुरुआती पड़ताल में रंजिश के चलते गोली मारे जाने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस कई बिंदुओं पर पड़ताल के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है.

प्रभारी निरीक्षक इंदिरानगर छत्रपाल सिंह ने बताया कि 35 वर्षीय शाहिद अपने परिवार के साथ जुगौली में रहता है. उसकी फर्नीचर की दुकान है और वह निजी यूट्यूब चैनल के लिए रिपोर्टिंग का काम भी करता है. सोमवार को देर रात वह किसी काम से चांदन गांव पहुंचा हुआ था. यहीं से वापस आने के दौरान बदमाशों ने उसे गोली मार दी. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शाहिद को अस्पताल ले जाया गया.

पुलिस के मुताबिक शाहिद को बदमाशों ने चार गोली मारी हैं. यह गोली उसके सिर, गर्दन और सीने में लगी है. मौके से शाहिद की स्कूटी भी मिली है. पड़ताल के दौरान पुरानी रंजिश की बात भी सामने आ रही है. घटना के बाद शाहिद का इलाज जारी है और पुलिस खुर्रमनगर चौराहे से लेकर चांदन गांव के बीच के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version