Lucknow News: मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने शुक्रवार को अत्यधिक बारिश होने के चलते पूरे शहर में जगह-जगह जलभराव का सड़क पर उतरकर निरीक्षण किया. इस बीच उन्होंने सड़कों पर घुटनों तक उछाल मार रहे पानी में उतरकर स्थिति का जायजा लिया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है. लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते प्रशासन की दिक्कतें बढ़ गई हैं. वहीं, कमिश्नर रोशन जैकब ने जगह-जगह अधिकारियों को राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए.
#WATCH | Uttar Pradesh: Lucknow Commissioner Roshan Jacob inspects waterlogging issues after heavy rain lashes city
Visuals from the area surrounding Engineering College, Jankipuram & riverfront colony pic.twitter.com/1JHMMJ7xUj
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 16, 2022
मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने अपने दौरे में सबसे पहले इंजीनियरिंग कॉलेज जानकीपुरम, राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, रिवरफ्रंट कॉलोनी आदि स्थानों के निरीक्षण किया. इस बीच स्थिति का जायजा लेने के साथ ही उन्होंने जलकल विभाग और नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. भारी बारिश होने के कारण कई जगह हुए जलभराव को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के लिए कहा गया है. जलभराव के चलते लखनऊ शहर में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वीडियो में वह घुटने तक डूबी हुईं और शहर के एक सुनसान इलाके का निरीक्षण करती हुई देखी जा सकती हैं. उन्होंने क्षेत्र में भारी बारिश से प्रभावित स्थानीय लोगों से भी बातचीत की. सोशल मीडिया पर उनके इस काम की खूब सराहना की जा रही है.
लखनऊ में भारी बारिश को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है. मौसम विभाग ने 17 सितंबर तक भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की है. लखनऊ जिला प्रशासन ने सभी लोगों को पूरी सावधानी बरतने का निर्देश दिया है. साथ ही, पुराने जर्जर भवनों से सावधान रहने और अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलने को कहा है. भीड़भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचने और खुले सीवर, बिजली के तार व खम्भों से दूर रहने को कहा गया है.