Lucknow News: लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टर अमित नायक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई. डॉक्टर का शव उनके घर पर में संदिग्ध हालत में मिला है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर डॉक्टर को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शव के पास ढेर सारे इंजेक्शन भी मिले हैं. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में लग गई है.
दरअसल पूरा मामला लखनऊ के इंदिरा नगर सेक्टर 14 का है. जहां डॉक्टर अमित नायक रहते थे. मिली जानकारी के अनुसार अमित नायक मूल रूप से गोरखपुर के गगहा चवरियां गांव का रहने वाले थे. मृतक डॉक्टर के दोस्त ईएमओ डॉ. राहुल ने बताया अमित एमबीबीएस एनेस्थीसिया पीजी प्रथम वर्ष (जेआर -1 ) का छात्र था. सीनियर डॉक्टर दीपक दीक्षित ने इमरजेंसी ड्यूटी के लिए अमित को करीब 6 बजकर 30 मिनट पर कॉल किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने कंसल्टेंट इंचार्ज दीपक को दी.
इसके बाद डॉ. शुभेंदु, डॉ. शोएब और डॉ. अनिल उसके घर पहुंचे. सभी ने अमित के घर की खिड़की से झांक कर देखा तो अमित बेड पर अचेत अवस्था में पड़ा था. आनन-फानन पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे कमरे से बाहर निकाला और अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूत्रों ने बताया कि अमित के परिजन दिल्ली के जहांगीरपुरी में रहते हैं.
पुलिस ने बताया “डॉक्टर अमित के शव को घर का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया. उसे लोहिया अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मृतक के परिजन दिल्ली से लखनऊ पहुंच गए हैं.