Lakhimpur Kheri Case: हाईकोर्ट ने आशीष मिश्रा की जमानत पर फैसला रखा सुरक्षित, दो तीन दिन में आयेगा फैसला
Lakhimpur Kheri Case: यूपी के लखीमपुर कांड मामले में हाईकोर्ट ने आशीष मिश्रा की जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा है. फैसला अगले दो तीन दिन में आने की उम्मीद है.
उत्तरप्रदेश के लखीमपुर हिंसा मामले (Lakhimpur Kheri violence Case) में अब नया मोड़ आया है. जहां हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच (Lucknow Bench of High Court) ने केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे लखीमपुर के आरोपी आशीष मिश्रा टेनी की जमानत पर सुनवाई कर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है.
सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है, लेकिन हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. फैसला अगले दो तीन दिन में आयेगा. आशीष मिश्रा की तरफ से गोपाल चतुर्वेदी और सरकार की तरफ से AAG विनोद शाही ने पक्ष रखा है. जांच एजेंसी की ओर से पेश वकील ने जमानत याचिका खारिज करने की मांग की थी, लेकिन हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. आपको बता दें कि लखीमपुर हिंसा मामले में कुछ दिनों पहले ही 5000 पन्नों की चार्जशीट फायल की थी. जिसमें आशीष मिश्रा उर्फ मोनू भइया को मुख्य आरोपी बताया गया है. आशीष के अलावा इस कांड में कुल 16 लोगों को आरोपी बनाया गया है.
Lakhimpur Kheri violence matter | Lucknow Bench of HC reserves its judgement while hearing the bail plea of prime accused Ashish Mishra (in file pic). Hearing in the bail plea matter is complete. Addl Advocate General PK Shahi, appearing for Govt, has opposed Mishra's bail plea pic.twitter.com/CKju0UngI9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 18, 2022
Also Read: UP Election 2022: मथुरा में तीन दिग्गजों ने किया नामांकन, एक घंटा मंत्रोच्चारण करने के बाद भरा पर्चा
क्या है मामला
बीते साल 3 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के तिकुनियां कस्बे में केशव प्रसाद मौर्य का विरोध कर रहे किसानों पर कथित तौर पर बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र से जुड़े लोगों ने गाड़ियां चढ़ा दी थीं. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई थी. दरअसल एक न्यूज चैनल के रिपोर्टर रमन कश्यप की लखीमपुर खीरी हिंसा में मौत हो गई थी. जिसके बाद किसानों ने भी कई वाहनों में आग लगा दी थी और कारों में सवार तीन लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. चार्जशीट में बताया गया कि इस मामले में आशीष मिश्रा भी आरोपी है. उनपर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. जांच में एसआईटी को 17 वैज्ञानिक साक्ष्य, सात भौतिक साक्ष्य और 24 वीडियो फोटो हैं
Posted By Ashish Lata