17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ में सड़क किनारे गाड़ी लगाने वालों सावधान- लॉज, रेस्टोरेंट और ढाबा संचालक उठाएंगे पार्किंग का जिम्मा

यदि सड़क किनारे अवैध रूप से वाहन खड़े पाए गए तो नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उन्हें जमा कर लिया जाएगा. सड़कों के किनारे स्थित पार्किंग सुविधा रहित लॉज, रेस्टोरेंट और ढाबों पर वाहन खड़े पाए जाने पर उनके मालिकों पर लोकबाधा उत्पन्न करने का जिम्मेदार मानते हुए कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

Lucknow Traffic News: सड़क किनारे, मॉल के पास, मैरिज हॉल के करीब गाड़ी खड़ी करने वालों पर विशेष निगाह रखी जाएगी. इसके लिए यूपी की राजधानी लखनऊ में कड़ाई से पालन करना भी शुरू कर दिया गया है. नए निर्देशों के मुताबिक, यदि सड़क किनारे अवैध रूप से वाहन खड़े पाए गए तो नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उन्हें जमा कर लिया जाएगा. सड़कों के किनारे स्थित पार्किंग सुविधा रहित लॉज, रेस्टोरेंट और ढाबों पर वाहन खड़े पाए जाने पर उनके मालिकों पर लोकबाधा उत्पन्न करने का जिम्मेदार मानते हुए कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

अचानक क्यों उठा मुद्दा?

दरअसल, हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काफिला जाम में फंस गया था. इसके बाद लखनऊ शहर को जाम से मुक्त कराने की प्लानिंग बनने लगी. लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त लॉ एंड ऑर्डर पियूष मोर्डिया ने व्यावसायिक संस्थानों के लिए गाड़ियों की पार्किंग के लिए आवश्यक अनुरोध पत्र जारी किया है. खास बात यह है कि पहली बार इस तरह के प्रयास हो रहे हैं.

क्या कहा गया है अनुरोध पत्र में?

आये दिन देखने में आता है कि मैरिज लॉन, बैंक्वेट हॉल, होटल व रेस्टोरेंट तथा निजी अस्पतालों द्वारा उचित पार्किंग की व्यवस्था न होने के कारण वाहन स्वामी पार्किंग के अतिरिक्त सार्वजनिक मार्गों पर भी अव्यवस्थित तरीके से वाहनों को खड़ा कर देते हैं. इससे जाम की स्थिति बन जाती है. ऐसे में सभी व्यावसायिक स्थल, संस्थान व प्रतिष्ठान पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं.

  • मैरिज लॉन, बैक्वेट हॉल, होटल/रेस्टोरेंट तथा निजी अस्पतालों द्वारा सुव्यवस्थित पार्किंग हेतु पर्याप्त संख्या में गार्डस लगाये जाना आवश्यक है, जो वाहन पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराए.

  • गाड्र्स यह सुनिश्चित करेंगे कि गाड़ियां सबंधित परिसर के अंदर पूर्व निर्धारित पार्किंग स्थान पर ही खड़ी की जाएं. वाहन पार्क के लिए सार्वजनिक रास्तों का उपयोग न किया जाए.

  • शादी-विवाह आदि कार्यक्रमों में बाराती और मेहमान रास्ता जाम कर देते हैं. मैरिज हॉल प्रबंधन 8-10 प्राइवेट सुरक्षा गार्डस के माध्यम से यह सुनिश्चित कराए कि ऐसा न होने पाए. सिक्योरिटी गार्ड निर्धारित वर्दी में आई कार्ड से लैस होना चाहिए.

  • मेहमानों की गाड़ियों को सही तरीके से लगवाने की जिम्मेदारी मैरिज हॉल व बैंक्वेट हॉल प्रबंधन की है. इसके लिए वे अतिरिक्त कर्मी तैनात करें.

  • शादी समारोह की बुकिंग के समय ही प्रबंधन वाहनों की अनुमानित संख्या जानकर पार्किंग की व्यवस्था करवाए. वाहनों की संख्या अधिक होने पर वैकल्पिक योजना का प्रयोग करे.

  • होटल, रेस्टोरेंट व निजी अस्पतालों के स्तर से परिसरों में पार्किंग की व्यवस्था की जाए. अस्पतालों में यदि रोगियों की अधिकता के कारण ऐसी अतिरिक्त गाड़ियों आ ही जाती है तो उन्हें व्यवस्थित कराने का जिम्मा संस्था प्रबंधन का है.

  • पार्किंग का सुव्यवस्थित तरीके से संचालन करने हेतु वहां पर गार्ड के साथ ही सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए. इससे वाहनों के चोरी होने की सम्भावना भी कम हो जाएगी.

  • यदि सड़कों के किनारे अवैध रूप से वाहन खड़े पाए गए तो नियमानुसार कार्यवाही करते हुए वे जमा किए जाएंगे तथा सड़कों के किनारे स्थित पार्किंग सुविधा रहित लॉज/रेस्टोरेंट/ढाबों पर वाहन खड़े पाए जाने पर उनके मालिकों को लोकबाधा उत्पन्न करने का जिम्मेदार मानते हुए कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

  • बैंकों और कोचिंग सेंटर्स के बाहर भी पार्किंग व्यवस्थित कराने की जिम्मेदारी संबंधित प्रबंधन की है. ऐसा न कर पाने की स्थिति में पुलिस प्रतिकूल कानूनी कार्यवाही करने पर बाध्य होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें