Lucknow News : लखनऊ का लेवाना होटल सील, चलेगा बुलडोजर
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में लेवाना होटल में भीषण आग लग गई थी. जांच में पता चला है कि होटल बनाने में आवश्यक नियमों का पालन नहीं किया गया था और अब इस होटल को तोड़ने की तैयारी शुरु हो गई है.
Lucknow News : अब इस होटल को तोड़ने की तैयारी शुरु हो गई है. होटल लेवाना सुइट्स के मालिक राहुल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल और जीएम सागर श्रीवास्तव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इन सभी के खिलाफ सोमवार को लापरवाही और गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. मंगलवार को उन्हें गिरफ्तार कर मेडिकल के लिए ले जाया गया. इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.