Lucknow: मेयर टिकट के लिए BJP में घमासान, सपा उपचुनाव के नतीजों के बाद करेगी फैसला, अन्य का ये है प्लान

पिछली बार लखनऊ मेयर सीट महिला होने पर संयुक्ता भाटिया ने जीत दर्ज की थी. इस बार पार्टी में कई नये चेहरे टिकट की कतार में हैं. इसके लिए उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. दावेदार संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की परिक्रमा लगा रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2022 5:39 PM

Lucknow: लखनऊ में महापौर पद का आरक्षण अनारक्षित होने के बाद सियासी दलों में दावेदारों की भीड़ अपना आवेदन करने की तैयारियों में जुट गई है. अनारक्षित होने के कारण इस बार टिकट मांगने वालों की संख्या में इजाफा होना तय है, इसलिए पार्टियों को नाम तय करने में काफी माथापच्ची करनी पड़ेगी.

भाजपा और सपा पूरे प्रदेश में उतारेगी उम्मीदवार

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा हर समय चुनाव के लिए तैयार रहती है. निकाय चुनाव को लेकर भी पार्टी पूरी तरह से तैयार है.इन चुनावों में भी कमल खिलेगा. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि हम पूरी तरह से निकाय चुनाव के लिए तैयार हैं.सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में पार्टी उम्मीदवार उतारे जाएंगे.

पिछली बार 19 महिलाओं ने लड़ा था चुनाव

पिछले निकाय चुनाव में लखनऊ मेयर सीट महिला आरक्षित थी. तब 19 महिलाएं मैदान में थीं. महिला सीट होने से पिछले चुनाव में प्रमुख पार्टियों के जो दावेदार शांत हो गए थे, वे भी इस बार टिकट के लिए खुलकर दावेदारी करने की तैयारी में हैं.

भाजपा के कब्जे वाली सीट है लखनऊ

मेयर पद के टिकट के लिए सबसे अधिक मारमारी भाजपा में है. पिछले 15 सालों से इस सीट पर पार्टी का कब्जा है. 110 वार्डों में सबसे अधिक पार्षद भी इसी पार्टी के ही जीतते आ रहे हैं. पिछला रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भाजपा के स्वर्गीय डॉ. एससी राय और डॉ. दिनेश शर्मा लगातार दो बार महापौर रह चुके हैं. पिछली बार सीट महिला होने पर संयुक्ता भाटिया ने जीत दर्ज की थी. इस बार पार्टी में कई नये चेहरे टिकट की कतार में हैं. इसके लिए उन्होंने वरिष्ठ नेताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. दावेदार संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की परिक्रमा लगा रहे हैं.

संयुक्ता भाटिया ने दोबारा जतायी दावेदारी

संयुक्ता भाटिया ने उन्हें फिर टिकट मिलने की उम्मीद जताई है. इसके लिए वह डॉ. एसएसी राय और डॉ. दिनेश शर्मा को दो बार मेयर प्रत्याशी बनाये जाने की दलील देती हैं. उन्होंने स्वयं को टिकट नहीं मिलने पर परिवार के किसी सदस्य की दावेदारी की अटकलों को खारिज कर दिया.

विकास कार्यों से बनायी लखनऊ की पहचान

संयुक्ता भाटिया कहती हैं कि चुनाव जीतने के बाद उन्होंने हमेशा जनता के कार्यों को प्राथमिकता से कराया. विकास कार्यों पर पूरा ध्यान दिया. बीते पांच सालों में स्वच्छता से लेकर नगर निगम म्युनिसिपल बोर्ड, पार्को के सौंदर्यीकरण सहित कई ऐसे बड़े कार्य हैं, जिनसे लखनऊ शहर की अलग पहचान बनी.

मीरा वर्धन ने सक्रियता का हवाला देकर मांगा टिकट

सपा से मीरा वर्धन फिर दावेदारी कर रही हैं. पिछली बार 2,35,810 वोटों के साथ वह दूसरे नंबर पर रही थीं. उनका कहना है कि वह लगातार लखनऊ में सक्रिय हैं. इसलिए पार्टी को उन्हे फिर मौका देना चाहिए. मीरा के मुताबिक मेयर उम्मीदवार पर फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव स्वयं करेंगे. वहीं केकेसी के पूर्व अध्यक्ष अमरपाल सिंह ने भी अपनी दावेदारी जतायी है. इसी तरह निर्वतमान नगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित के साथ डॉक्टर आशुतोष वर्मा और प्रमोद चौधरी भी दौड़ में हैं.

नगर उपाध्यक्ष नवीन भवन बंटी ने बताया कि मैनपुरी उपचुनाव संपन्न होने के बाद अब राष्ट्रीय अध्यक्ष निकाय चुनाव को लेकर जल्द ही उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाएंगे. कहा जा रहा है कि 8 दिसंबर को उपचुनाव के नतीजे आने के बाद पार्टी निकाय चुनाव को लेकर रणनीति पर मंथन करेगी और दावेदारों के नाम पर फैसला करना शुरू हो जाएगा. आरक्षण की घोषणा के साथ ही टिकट के इच्छुक लोगों नेताओं से संपर्क करना शुरू कर दिया है.

कांग्रेस को भाजपा के नाम का इंतजार

कांग्रेस की बात करें तो पार्टी भाजपा से उम्मीदवार तय होने के बाद अपने पत्ते खोलेगी. भाजपा को काउंटर करने के लिए पार्टी किसी दूसरी बिरादरी के उम्मीदवार के नाम पर फैसला कर सकती है. पिछली बार कांग्रेस से प्रेमा अवस्थी मैदान में थीं. शहर कांग्रेस अध्यक्ष उत्तरी अजय श्रीवास्तव के अनुसार मेयर पद पर प्रत्याशी का फैसला पार्टी के उच्च पदाधिकारी परिस्थितियों के आधार पर करेंगे. इस बीच जो नाम सामने आए हैं उनमें पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, कोषाध्यक्ष शिव पांडेय, पूर्व शहर अध्यक्ष बुधलाल शुक्ला और बसपा छोड़कर कांग्रेस में आए नकुल दुबे और अजय श्रीवास्तव अज्जू शामिल हैं.

Also Read: CM योगी ने विधानसभा में यूपी के विकास मॉडल का किया जिक्र, कहा- कभी देश के विकास में था बाधक, बदली तस्वीर
आप जल्द करेगी घोषणा

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रोहित श्रीवास्तव के अनुसार मेयर पद के लिए पार्टी के वरिष्ठ और अनुभवी नेता मंथन कर रहे हैं. हमारे पास मजबूत संगठन है. पार्टी की अपनी नीतियों और कार्यकर्ताओं के भरोसे पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले दो-चार दिन में पार्टी उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version