Loading election data...

Lucknow Murder: सूफियान को 14 दिन के लिए भेजा गया जेल, चौथी मंजिल से युवती की धक्का देकर की थी हत्या

पुलिस ने अभियुक्त सूफियान सीजेएम कोर्ट में पेश कर उसकी 14 दिन के लिए न्यायिक रिमांड मंजूर करने की अर्जी दी. इसमें कहा गया कि थाना दुबग्गा के निकट सूफियान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम ने घेराबंदी की थी. इस दौरान उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2022 9:38 PM

Lucknow News: राजधानी के दुबग्गा थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बनाने फिर चौथी मंजिल से धक्का देकर युवती की हत्या के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त सूफियान को अदालत ने तीन दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

दुबग्गा पुलिस ने शनिवार को ट्रामा सेंटर से आरोपित को लेकर सीजेएम की अदालत के समक्ष पेश किया था. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

पुलिस ने अभियुक्त सूफियान सीजेएम कोर्ट में पेश कर उसकी 14 दिन के लिए न्यायिक रिमांड मंजूर करने की अर्जी दी. इसमें कहा गया कि थाना दुबग्गा के निकट सूफियान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम ने घेराबंदी की थी. इस दौरान उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी.

आरोपित को घायल हालत में ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. इलाज के बाद उसे न्यायिक रिमांड के लिए पेश किया जा रहा है. इसलिए अर्जी मंजूर की जाए. कोर्ट ने इस पर सुफियान को 14 दिन की जुडिशल कस्टडी में जेल भेज दिया.

ये पूरा मामला डूडा कॉलोनी का है जहां ब्लॉक 41 में रहने वाले युवती परिवार के साथ रहती थी. उनके घर के पास ही आरोपी सूफियान रहता था. पुलिस के मुताबिक सूफियान ने कुछ दिन पहले युवती को मोबाइल दिया था, जिसकी जानकारी मिलने पर युवती के परिजन सूफियान के घर शिकायत करने पहुंचे, जहां दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया. इसी दौरान युवती चार मंजिला छत पर गई. युवती का पीछा करते हुए सूफियान भी वहां पहुंच गया.

युवती गुप्ता के परिजनों का आरोप है कि सूफियान ने उसे छत से धक्का देकर नीचे फेंक दिया. आनन फानन में परिजन खून से लथपथ युवती को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर ले गए, जहां उसकी मौत हो गई.

परिजनों के मुताबिक, हाईस्कूल पास युवती ब्यूटी पार्लर में काम सीख रही थी. सूफियान उसका धर्म परिवर्तन कर निकाह करना चाहता था. इसके लिए वह कई दिनों से दबाव बना रहा था. जबकि, युवती इसका विरोध कर रही थी.

मामले में सूफियान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. इसके बाद से ही सूफियान फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया और उसकी तलाश में कई जगह दबिश दी. इसके बाद सर्विलांस की मदद से उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Next Article

Exit mobile version