Lucknow News: यूपी कैडर के चर्चित आईपीएस अफसर और ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ कहे जाने वाले अजय पाल शर्मा को हार्ट अटैक के कारण राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आईपीएस अजय पाल शर्मा को गुरुवार रात हार्ट अटैक आने के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था. अब उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है.
आईपीएस अफसर अजय पाल शर्मा की तबीयत गुरुवार को कार्यालय में काम के दौरान खराब हुई. बताया जा रहा है कि काम के दौरान दिन में ही उनके सिर में दर्द हो रहा था. इसके बाद रात में उनकी हालत ज्यादा खराब हुई. इसके बाद उन्हें मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां पर जांच में हार्ट अटैक की बात सामने आयी.
मेदांता अस्पताल के मीडिया प्रभारी डॉ. आलोक कपूर ने बताया कि आईपीएस अधिकारी अजय पाल शर्मा को माइनर हार्ट अटैक आया है. इस वजह से उन्हें यहां भर्ती किया गया था. माइनर हार्ट अटैक आने के कारण उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है.अब उनकी तबियत पहले से बेहतर है. एंजियोप्लास्टी डॉ. पीके गोयल की निगरानी में की गई है. आईपीएस अजय पाल शर्मा को कल डिस्चार्ज किया जाएगा.
अजय पाल शर्मा वर्तमान में UP–112 में बतौर एसपी तैनात हैं. मूल रूप से पंजाब के रहने वाले अजय पाल 2011 बैच के आईपीएस अफसर हैं.उनकी पहली पोस्टिंग सहारनपुर में हुई थी. उनकी गिनती यूपी के तेज तर्रार पुलिस अफसरों में होती हैं.उनके नाम 100 से ज्यादा एनकाउंटर हैं.
केजीएमयू के हृदय रोग विशेषज्ञ प्रो. डॉ. अरविंद मिश्रा के मुताबिक, अनियमित दिनचर्या, वसायुक्त ज्यादा भोजन खाने और नियमित व्यायाम नहीं करने के कारण हमारी रक्त धमनियों में कोलेस्ट्रोल का स्तर बढ़ जाता है और रक्त का फ्लो प्रभावित होता है. दिल को रक्त पहुंचाने वाली धमनियां ज्यादा कोलेस्ट्रोल के कारण सिकुड़ने लगती हैं तो दिल पर ज्यादा दबाव आने लगता है और अंतत: हार्ट अटैक जैसी बीमारी हो जाती है.
चिकित्सकों के मुताबिक आज बीमारियों का खतरा काफी हद तक बढ़ चुका है. ऐसे में सभी लोगों को समय-समय पर अपनी स्वास्थ्य जांच कराते रहना चाहिए, ताकि आने वाली समस्या का समय रहते पता चल सके. यदि शरीर में किसी बीमारी के होने के लक्षण नजर आते हैं तो समय रहते इलाज करके उसे खत्म किया जा सकता है.दिल को स्वस्थ रखने के लिए धूम्रपान से दूरी बनाना, खानपान का ध्यान रखना, अत्यधिक वसायुक्त भोजन से परहेज व पौष्टिक आहार लेना तथा तनाव न लेना मददगार साबित हो सकता है.