IAS/IPS Transfer: यूपी में चुनाव की घोषणा के बाद चली तबादला एक्सप्रेस, 1 आईएएस और 4 आईपीएस सवार
यूपी में आचार संहिता लगते ही सूबे के चार आईएएस व पांच पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं.
Lucknow News: चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही यूपी में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. आचार संहिता लगते ही उत्तर प्रदेश में चार आईएएस व पांच पीसीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं.
इसके साथ ही 13 आईएएस अफसरों को पदोन्नति दी गई है. इनमें दो आईएएस अफसरों को सचिव के पद पर पदोन्नति मिली है. आरपी सिंह एमडी यूपीएसटीसी से विशेष सचिव गृह, राजेश कुमार राय एसीईओ यूपीएसआईडीए से विशेष सचिव गृह, शिवाकांत द्विवेदी विशेष सचिव अल्पसंख्यक से विशेष सचिव गृह व राकेश कुमार मालपानी विशेष सचिव औद्योगिक विकास एवं अनस्थापना से विशेष सचिव गृह बनाए गए हैं.
पांच पीसीएस अफसरों में एसडीएम नवोदिता शर्मा फिरोजाबाद से मैनपुरी, अरुण कुमार मिश्रा श्रावस्ती से बलिया, अशोक कुमार प्रथम चंदौली से रायबरेली, आशीष कुमार मिश्रा पीलीभीत से रायबरेली और आत्रेय मिश्रा गोंडा से बलिया भेजे गए हैं.