Bareilly News: बरेली में तीन हत्याओं से लखनऊ के अफसर चिंतित, हिस्ट्रीशीटर की तलाश में पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश
बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में बुधवार शाम जमीनी विवाद में दो पक्षों में फायरिंग हो गई थी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जिसके चलते बरेली से लखनऊ तक हड़कंप मच गया है. लखनऊ के अफसरों ने पूरे मामले की जानकारी ली. इसके साथ ही पल-पल की अपडेट ले रहे हैं.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में बुधवार शाम जमीनी विवाद में दो पक्षों में फायरिंग हो गई थी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जिसके चलते बरेली से लखनऊ तक हड़कंप मच गया है. लखनऊ के अफसरों ने पूरे मामले की जानकारी ली. इसके साथ ही पल-पल की अपडेट ले रहे हैं.
पुलिस फायरिंग के आरोपी हिस्ट्रीशीटर सुरेश प्रधान आदि की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.मगर, अभी तक उसके हाथ न आने की बात सामने आ रही है.आरोपी हिस्ट्रीशीटर को सियासी संरक्षण प्राप्त है.उसके नेताओं के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.इस घटना में घायलों का इलाज चल रहा है.
हिस्ट्रीशीटर ने बदल दिया था ठिकाना
आरोपी सुरेश प्रधान हिस्ट्रीशीटर है.मगर, उसने बरेली के फरीदपुर से बदायूं के उझानी में घर बनाकर ठिकाना बदल लिया था.वह काफी दबंग है.आरोपी के खिलाफ कई थानों में तमाम मुकदमें दर्ज हैं. फरीदपुर थाने का गोविंदपुर गांव रामगंगा की कटरी में है.यह बदायूं के दातागंज, बरेली के भमौरा, और फरीदपुर थानों की सीमा पर है.
पुलिस छावनी बना गांव
गोविंदपुर गांव में फायरिंग से 3 लोगों की मौत हो गई हैं, तो वहीं कई घायल हैं.जिसके चलते गांव में सन्नाटा है.गांव में बड़ी संख्या में पुलिस को लगाया गया है.पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में पुरानी गैंगवार बताई जा रही है.यह गांव रामगंगा, और गंगा नदियों के बीच कटरी का है.
फायरिंग में इनकी हुई मौत
20 राउंड से अधिक फायरिंग हुई है.इसमें सरदार परमवीर सिंह, देवेंद्र सिंह, सुरेश प्रधान के पक्ष गुल मुहम्मद की मौत हो गई है.मृतक परमवीर, और देवेंद्र पंजाब के रहने वाले हैं.यह फार्म पर काम करते थे. जमीनी रंजिश में दो वर्ष पहले भी देशी रायफल से गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से करीब आधा घंटे तक फायरिंग हुई.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली