Lucknow News : सिर्फ मिड डे मील के लिए खुल रहा प्राइमरी स्कूल, एक टीचर वो भी छुट्टी पर

एकल शिक्षक वाले स्कूलों में टीचर्स के छुट्टी पर जाने से पढ़ाई बंद हो जाती है. ऐसे स्कूलों में शिक्षक के छुट्टी लेने पर आसपास के स्कूल से किसी की ड्यूटी नहीं लगाई जा रही. इन हालात में स्कूल सिर्फ मिड - डे मील के लिए खुल रहे हैं. हालिया मामला चिनहट का है .

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2022 1:03 PM

सिर्फ मिड डे मील के लिए खुल रहा प्राइमरी स्कूल, एक टीचर वो भी छुट्टी पर lPrabhat Khabar UP

Lucknow News : प्राथमिक शिक्षक संघ लखनऊ नगर क्षेत्र विद्यालय तखवा का है. यहां 60 बच्चें हैं. इन्हें पढ़ाने के लिए सिर्फ एक सहायक अध्यापक है. स्कूल के बच्चों ने बताया की मास्टरजी 5 सितंबर से 9 सितंबर तक छुट्टी पर है. इसके बावजूद कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई. मीडिया में खबर चलने के बाद आनन-फानन में आज एक टीचर की ड्यूटी लगाई गई है.

Next Article

Exit mobile version