लखनऊ में 95 साल के बुजुर्ग की खुशियों में शामिल हुए राजनाथ सिंह, जन्मदिन पर अपने हाथ से खिलाया केक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार रात गोमती नगर के विपुल खंड में ऑल इंडिया रेडियो के पूर्व ब्रॉडकास्टर पंडित यज्ञ देव शर्मा के घर जाकर उनके जन्मदिन के अवसर पर आयोजित पार्टी में भाग लिया. राजनाथ ने 95 वर्षीय बुजुर्ग को अपने हाथ से केक खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.
Lucknow News: रक्षा मंत्री और सांसद राजनाथ सिंह अपने लखनऊ दौरे के दौरान जहां विभिन्न संगठनों से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं, वहीं अपनी आदत के मुताबिक वह लोगों के बीच पहुंचकर उनका हालचाल लेने से भी पीछे नहीं हैं.
रक्षा मंत्री ने सोमवार रात गोमती नगर के विपुल खंड में ऑल इंडिया रेडियो के पूर्व ब्रॉडकास्टर पंडित यज्ञ देव शर्मा के घर जाकर उनके जन्मदिन के अवसर पर आयोजित पार्टी में भाग लिया. राजनाथ ने 95 वर्षीय बुजुर्ग को अपने हाथ से केक खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस दौरान यज्ञ देव शर्मा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए राजनाथ सिंह को उन्नति का आशीर्वाद दिया.
गोमतीनगर जन कल्याण समिति के संरक्षक शर्मा अपनी पत्नी कांता पंडित व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गोमतीनगर के विपुल खंड में रहते हैं. राजनाथ के साथ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, एमएलसी मुकेश शर्मा और अन्य भाजपा नेता भी थे.
यूक्रेन युद्ध के कारण सप्लाई चेन प्रभावित, अब सुधार
रक्षा मंत्री ने अपने दौरे के दौरान लखनऊ में विकास कार्यों का जिक्र किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की प्रतिष्ठा बढ़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि लम्बे समय तक कोविड संक्रमण और फिर इसके बाद यूक्रेन युद्ध के चलते उपयोगी वस्तुओं की सप्लाई चेन प्रभावित रही. इसमें अब सुधार देखने को मिल रहा है.
देश से निर्यात के अलावा निवेश भी बढ़ा
रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है. इसके साथ ही हमारी सरकार के आने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की ख्याति बढ़ी है. राजनाथ सिंह ने कहा कि वह स्वयं मंगोलिया पिछले दिनों गये थे. वहां के राष्ट्रपति ने ऐसा उनसे खुद बोला. इससे उन्हे व्यक्तिगत तौर पर गर्व महसूस हुआ.
उन्होंने कहा कि देश से निर्यात के अलावा निवेश भी बढ़ा है. पूर्व से अर्थव्यवस्था बेहतर हुई है. इकॉनमी साइज में अब हम नौ से पांचवें पायदान पर आ चुके हैं. जल्दी ही दुनिया की तीन सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में हम शामिल हो चुके होंगे.
राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार मेक इन इंडिया के साथ अब मेक फॉर वर्ल्ड की दिशा में भी काम कर रही है. इससे रोजगार और निर्यात दोनों बढ़ाते हुए अर्थव्यवस्था मजबूत करने में मदद मिलेगी.
ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण इकाई भी लखनऊ में जल्द करेगी काम
राजनाथ ने कहा कि लखनऊ में आउटर रिंग रोड पर काम अच्छी गति से चल रहा है. शहर में यातायात व्यवस्था को और सुगम बनाने के लिए नये फ्लाईओवर बनाने का किया जाएगा. जल्द ही ब्रह्मोस मिसाइल निर्माण इकाई भी लखनऊ में काम करना शुरू कर देगी. इस तरह लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल जैसे रक्षा उत्पाद हम बनाने लगेंगे.
आज इन कार्यक्रम में होंगे शामिल
रक्षा मंत्री अपने दौरे के दूसरे दिन आज ऐशबाग वार्ड, सुदर्शन पुरी बस्ती में धानुक समाज के साथ संवाद करेंगे. इसके बाद राजाजीपुरम आवासीय कल्याण समिति के लोगों से भेंट कर संवाद करेंगे. रात में वह यहियागंज गुरुद्वारा जाकर मत्था टेकेंगे.