Lucknow News: रेजीडेंसी के कोने-कोने से आज भी सुनाई पड़ती है गदर की ‘गूंज’

नवाबों के शहर लखनऊ में स्थित रेजीडेंसी अपने अंदर आज भी अंग्रेजों के खिलाफ हुए गदर की यादों को समेटे हुए है. कैसरबाग में बनी रेजीडेंसी करीब 33 एकड़ में फैली हुई है. 1774 में अवध के नवाब शुजाउद्दौला ने रेजीडेंसी का निर्माण ब्रिटिश रेजीडेंट्स के कहने पर ही ऊंचे टीले पर करवाया गया था

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2022 7:11 PM

रेजीडेंसी के कोने-कोने से आज भी सुनाई पड़ती है गदर की 'गूंज' lPrabhat Khabar UP

Next Article

Exit mobile version