21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow Slap Case : ‘लड़की के साथ समझौता नहीं करुंगा, जेल भेजकर ही रहूंगा’ बोला थप्पड़ खाने वाला कैब ड्राइवर

कैब ड्राइवर सआदत अली का कहना है कि वह लड़की के साथ समझौता नहीं करेगा. उसे जेल भेजकर ही रहेगा. उसका कहना है कि अगर लड़की की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वह हाईकोर्ट जाएगा.

Lucknow Slap Case : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखऩऊ में कैब ड्राइवर को थप्पड़ मारने वाली लड़की की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. कैब ड्राइवर का कहना है कि वह लड़की के साथ समझौता नहीं करेगा. वह उसे जेल भेजकर ही दम लेगा.

कैब ड्राइवर सआदल अली का कहना है कि लड़की ने गलत किया है. उसको इसकी सजा मिलनी ही चाहिए. अगर लड़की की गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो वह हाईकोर्ट तक जाएगा, लेकिन उसे जेल भेजकर ही रहेगा. सआदत का कहना है कि थप्पड़ कांड से उसके मान सम्मान में ठेस पहुंची है. उसकी अब समाज में कोई इज्जत नहीं रह गई है.

बताया जा रहा है कि कैब ड्राइवर सआदत को थप्पड़ मारने वाली लड़की प्रियदर्शिनी अब उसके साथ समझौता करना चाहती है, लेकिन सआदत समझौता नहीं करना चाहता. उसका साफ कहना है कि वह थप्पड़ गर्ल को जेल भेजकर ही रहेगा.

वहींं प्रियदर्शिनी का कहना है कि अगर पुलिस अपना काम ठीक से करती तो वह थप्पड़ गर्ल न बनती. अगर मामला नहीं सुलझता है तो वह कोर्ट में पिछले 6 महीने के सारे सीसीटीवी फुटेज (मेट्रो और अन्य जगहों की) दिखाएगी. साथ ही बताएगी कि उस पर कितनी बार हमला हुआ.

Also Read: #ArrestLucknowGirl : बीच सड़क पर लड़की ने कैब ड्राइवर को उछल-उछलकर जड़े थप्पड़, वीडियो वायरल

सआदत अली ने लखनऊ पुलिस पर भी आरोप लगाया है. उसका कहना है कि पुलिस लड़की के साथ मिली हुई है. वह कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस मेरे केस को कमजोर कर रही है. ऐसे. उसका कहना है कि अगर थप्पड़ कांड मेरे हाथों हुआ होता तो अब तक मुझे पुलिस जेल भेज चुकी होती.

Also Read: UP News : कैब ड्राइवर को थप्पड़ जड़कर बुरी फंसी लड़की, एक्शन में आई पुलिस, दर्ज की FIR

कैब ड्राइवर सआदत ने कहा कि थप्पड़ कांड को 15 दिन हो गए, लेकिन अभी तक लड़की की गिरफ्तारी नहीं हुई. लड़की के सारे आरोप झूठे हैं. मेरी उससे कभी मुलाकात नहीं हुई है.

Posted by : Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें