Loading election data...

सुनहरा मौका! लखनऊ यूनिवर्सिटी के छात्रों को ऑनलाइन इंटर्नशिप में मिलेंगे 14 हजार रुपये, जानें पूरी डिटेल

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ इंटर्नशिप का मौका मिल रहा है. जी हां आपने सही सुना, लवि में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब पढ़ाई के साथ-साथ एक और कंपनी ऑनलाइन इंटर्नशिप की सुविधा दे रही है.

By Shweta Pandey | November 28, 2022 12:14 PM

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ इंटर्नशिप का मौका मिल रहा है. जी हां आपने सही सुना, लवि में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब पढ़ाई के साथ-साथ एक और कंपनी ऑनलाइन इंटर्नशिप की सुविधा दे रही है.

इंटरव्यू के जरिए सेलेक्ट छात्रों को कपंनी की ओर से 14 हजार रुपये हर महीने दिया जाएगा. इंटर्नशिप के लिए 25 नवंबर को आखिरी मौका था. इसमें करीब 400 से अधिक स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इसी महीने इसके इंटरव्यू भी होंगे.

ये कंपनी दे रही मौका

दरअसल, लवि के छात्रों को एजाइल कैपिटल सर्विसेज कंपनी ने वर्क फ्रॉम होम इंटर्नशिप के लिए मौका दिया है. इसमें बीकम, एमबीए, बीबीए और पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (पीजीडीएम) के स्टूडेंट्स का चयन किया जाएगा. इस इंटर्नशिप की अवधि 30 से 45 दिन को होगी. तीन चरण में ट्रेडिंग, मार्केटिंग और फाइनेंस व एचआर के बारे में बताया जाएगा. बता दें कि दिसंबर के पहले सप्ताह में ही स्टूडेंट्स की इंटर्नशिप शुरू हो जाएगी. सेलेक्ट हुए छात्रों को हर महीने 14 हजार रुपये दिया जाएगा.

दिसंबर में इंटरव्यू

केंद्रीय प्लेसमेंट सेल ने लेक्चर नोट्स कंपनी में ऑनलाइन इंटर्नशिप के लिए बीटेक और बीकॉम के छात्रों ने आवेदन किए हैं. चयनित छात्रों को कपंनी दो से 10 हजार रुपये देगी. विश्वविद्यालय को जब से नैक की ए प्लस प्लस ग्रेड मिला है, तब से कई कंपनियों ने इंजीनियरिंग छात्रों को जॉब ऑफर देने के लिए आना शुरू कर दिया है. दो महीने में आईटी, टेलीकॉम, ई-कॉमर्स ऑटोमोबाइल्स, एड- टेक कंपनियां छात्रों को प्लेसमेंट का अवसर दे रही हैं. बहुत जल्द ही कई और बड़ी कंपनियां आने वाली हैं. इनमें विप्रो, रेनो निसान, पिरामिड कंसल्टिंग, कैशपोर माइक्रो क्रेडिट आदि शामिल हैं.

दो महीने के अदंर 220 छात्रों का प्लेसमेंट

बताते चलें कि लखनऊ यूनिर्विसिटी में अलग-अलग कंपनियों ने दो महीने के अंदर करीब 220 से अधिक छात्रों का प्लेसमेंट कराया है. ओएनजीसी कंपनी ने हाल ही में छात्रों का चयन करीब 23.61 लाख का पैकेज ऑफर किया है. वहीं द महिंद्रा कंपनी ने करीब 77 पदों पर चयन कर दो से पांच लाख रुपये फिनसर्व इन्फिनिटी ने 6 छात्रों को करीब तीन लाख रुपये पैकेज ऑफर किया. इसके अलावा कई कंपनियों में छात्रों का चयन किया गया है. बहुत जल्द कई और कंपनियां आने वाली हैं.

Next Article

Exit mobile version