Lucknow University: 102 साल का हुआ लखनऊ विश्वविद्यालय, स्थापना दिवस समारोह आज
1921 में लखनऊ विश्वविद्यालय से सिर्फ दो कॉलेज आईटी कालेज और किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज जुड़े थे. उसके बाद से यह संख्या बढ़ते-बढ़ते 545 हो गयी है. इनमें 34 अनुदानित, 14 राजकीय कालेज, 497 प्राइवेट कालेज शामिल हैं. वर्तमान में लखनऊ विश्वविद्यालय को नैक ए प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त है.
Lucknow: लखनऊ विश्वविद्यालय शुक्रवार 25 नवंबर को 102 साल हो गया. इसकी स्थापना कैनिंग कॉलेज के रूप में 1920 में हुई थी. हालांकि इस कॉलेज की नींव 1864 में पड़ी थी. इस स्वर्णिम सफर में लखनऊ विश्वविद्यालय से कई दिग्गज पढ़कर निकले हैं. इसमें पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा, उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत, उत्तराखंड के वर्तमान सीएम पुष्कर सिंह धामी, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जैसे राजनीतिज्ञ इस विश्वविद्यालय से पढ़कर निकले हैं.
प्रख्यात वैज्ञानिक भी दिये विश्वविद्यालय ने
इसके अलावा प्रख्यात वैज्ञानिक प्रो. बीरबल साहनी, प्रो. राधाकमल मुखर्जी, प्रो. वीएस राम, प्रो. केके थपलियाल, प्रो. सीडी चटर्जी, प्रो. एमपी खरे, प्रो. केएन भाल, प्रो. वली मोहम्मद, प्रो. के एएस अय्यर, प्रो. डीएन मजूमदार जैसे जैसे विद्वान भी इस विश्वविद्यालय से जुड़े रहे. शुक्रवार को स्थापना दिवस के मौके पर लविवि अपने छह पूर्व विशिष्ट छात्रों को सम्मानित करेगा.
25 नवंबर 1920 को मिला था विश्वविद्यालय का दर्जा
लखनऊ विश्वविद्यालय के सफर की शुरुआत कैनिंग कालेज के रूप में 155 साल पहले वर्ष 1864 में हुई थी. 01 मई 1864 को हुसैनाबाद कोठी में अनौपचारिक रूप से शुरू होने के बाद कॉलेज अमीनाबाद में चलाया गया. फिर 1866 में लाल बारादरी में इसकी कक्षाएं लगीं. 12वीं का पहला बैच भी लाल बारादरी से निकला. इसके बाद इसे कैसरबाग में शिफ्ट कर दिया गया था. अंतिम रूप से कैनिंग कॉलेज बादशाहबाग स्थित वर्मान परिसर शिफ्ट हो गया. इसी कैनिंग कॉलेज को 25 नवंबर 1920 को विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया. जुलाई 1921 से यहां विधिवत पढ़ाई शुरू हो गई थी्
नैक की ए प्लस प्लस ग्रेड
1921 में लखनऊ विश्वविद्यालय से सिर्फ दो कॉलेज आईटी कालेज और किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज जुड़े थे. उसके बाद से यह संख्या बढ़ते-बढ़ते 545 हो गयी है. इनमें 34 अनुदानित, 14 राजकीय कालेज, 497 प्राइवेट कालेज शामिल हैं. वर्तमान में लखनऊ विवश्वविद्यालय को नैक ए प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त है.
आज ये दिग्गज होंगे सम्मानित
राष्ट्रीय विधि आयोग नई दिल्ली के चेयरमैन जस्टिस रितुराज अवस्थी, महाराष्ट्र सरकार में मुख्य सचिव आईएएस मनु कुमार श्रीवास्तव, फिजिकल रिसर्च लैबोरेट्री अहमदाबाद के निदेशक अनिल भारद्वाज, यूपी के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, भारतीय दिवाला एवं शोधन अक्षमता बोर्ड के पूर्णकालिक सदस्य व आईएएस जयंती प्रसाद, दैनिक जागरण के संपादक आशुतोष शुक्ल को स्थापना दिवस के मौके पर सम्मनित किया जाएगा.
102 साल के सफर की डॉक्युमेंट्री दिखायी जाएगी
लखनऊ विश्वविद्यालय के 102वें स्थाना दिवस के मौके पर 25 नवंबर को मालवीय सभागार में शाम 5 बजे कार्यक्रम होगा. उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय इसमें मौजूद रहेंगे. कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा लविवि के स्वर्णिम सफर से जुड़ी एक डॉक्युमेंट्री भी दिखायी जाएगी.